Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चारधाम यात्रा से ठीक पहले : धामों में बारिश बर्फवारी से बढ़ी ठण्ड

चारधाम यात्रा से ठीक पहले : धामों में बारिश बर्फवारी से बढ़ी ठण्ड

PEN POINT, DEHRADUN: चारधाम यात्रा शुरू होने से ठीक पहले मौसम के अलर्ट के मुताबिक हुई बारिश और बर्फवारी से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम पूरी तरह बदल गया है। विश्व प्रसिद्ध चरों धामों में बारिश और बर्फवारी से तापमान में गिरावट आ गयी है। यात्रा तैयारियों में जुटे प्रशासन के काम में आंशिक तौर पर रुकावट पैदा हुई है। लेकिन बावजूद इसके यहाँ मौसम अच्छा हो गया है। देहरादून और अन्य मैदानी इलाकों में भी बुधवार की रात गरज के साथ अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कहीं-कहीं आंधी तूफ़ान का असर भी देखने को मिला है।

'Pen Point

पौड़ी जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है, वहीँ अभी 20 व 21 अप्रैल को गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस पर डीएम डॉ आशीष चौहान ने जनपद में तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नाम सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण बरतने तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा संबंधित सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा है।

साथ ही लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व एडीवी के मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में बंद तथा खोले गए मोटर मार्गों से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम में दी जाएगी।

मौसम विभाग के यलो अलर्ट का असर चमोली जिले के जोशीमठ बद्रीनाथ छेत्र में सटीक साबित हुआ है, यहां देर शाम से ही गर्जना के साथ बारिश,बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। यलो अलर्ट का असर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और बदरीनाथ धाम में नजर आ रहा है। इन इलाकों में रात से ही झमाझम बारिश हुई वही ऊंचाई वाले बदरीनाथ, हेमकुंट साहिब, वंशी नारायण, फूलों की घाटी, चिनाप वैली,खिरो घाटी,रुद्रनाथ, द्रोणागिरी वैली में बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ में भी बर्फबारी होने से बदरी पुरी में बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है।

'Pen Point

बदरीनाथ धाम बर्फ के आगोश में दिखाई दे रहा है,चारो तरफ सफेद बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, हालांकि अभी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन धाम में यात्रा तैयारियों ओर मास्टर प्लान के कार्यों के लिए बर्फबारी से थोड़ी असुविधा भी हो रही है,अप्रैल माह के मध्य में मौसम चक्र में परिवर्तन के चलते जोशीमठ छेत्र की स्लीपिंग ब्यूटी,एरा टॉप,बरमल, हाथी घोड़ी,पालकी,पांगरचूला,त्रिचुली, गोरसों सहित,नीलगिरी,चिनाप घाटी स्वर्ण शिखर की ऊंची पहाड़ियां एकबार फिर से बर्फ से लकदक हो गई है, बारिश ओर बर्फबारी के चलते सीमांत में एकबार फिर से शीत लहर लौट आई है।

22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने हैं इससे चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। अचानक बदले मौसम से कपाट खुलने से पहले यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से इन दोनों पहले धामों का मौसम बेहद सर्द हो गया है। यमुनोत्री धाम के आस पास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गयी हैं। यात्रा की शुरुआत के मौके पर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौसम यहाँ बेहद शानदार हो गया है। यदि आप यहाँ पहुँचने वाले हैं तो अपने साथ गर्म कपडे जरूर रख लें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required