Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कांग्रेस : लांघा से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बरोटीवाला पहुंची !

कांग्रेस : लांघा से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बरोटीवाला पहुंची !

PEN POIN, DEHRADUN : कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद आज पुनः हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई जो लांघा से शुरू होकर रुद्रपुर, केदारावाला बालूवाला, लक्ष्मीपुर होते हुए आज बरोटीवाला पहुंची। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में विभिन्न स्थानों पर आयोजित ग्राम वासियों के नुक्कड़ सभाओं में नवप्रभात ने कहा कि देश में सत्तासीन भाजपा सरकार से देश की प्रेम की पुरातन संस्कृति के साथ ही लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को भी एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है l उन्होंने कहा ऐसी सरकार आ गई है, जिसे अपने खिलाफ एक भी शब्द सहन नहीं होता है। यहाँ सरकार अपने विरुद्ध बोलने वालों को तुरंत जेल में डाल देना चाहती है।

नवप्रभात ने कहा कि एक एजेंडे के तहत देश में नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है l छोटे दुकानदारों, छोटे किसानों, मजदूरों और युवाओं के हाथ जो संसाधन इस देश को देने चाहिए थे वह संसाधन उनसे छीन कर अडानी जैसे उद्योगपति को दे दिए गए जिस कारण पूरे विश्व में आज अडानी के कारण भारत की साख दांव पर लग गई है l देश का पैसा डूब रहा है जिसका नुकसान सीधे-सीधे आम भारतवासी को हो रहा है l इसी सबसे ध्यान हटाने के लिए आज सरकार और सरकार के समर्थक स्वयं ही एक एजेंडे के तहत एक वर्ग विशेष के विरुद्ध नफरत का जहर फैला रहे हैं जिसे कांग्रेश होने नहीं देगी।

पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा मोहब्बत का संदेश देने में कामयाब रही है और अब यह मोहब्बत की दुकान हर गांव में लगातार हाथ से हाथ जोड़ो के अंतर्गत खोली जा रही है। अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से सरकार बहुत बुरी तरह से बौखला चुकी है और इस सरकार का और इसकी विभाजन कारी नीतियों का पतन सुनिश्चित है लोग अधिक देर तक इस देश में नफरत का शिकार बनकर नहीं रह सकते।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required