Search for:

यात्रा सीजन सिर पर, कोरोना फिर पसार रहा पांव

PEN POINT, DEHRADUN : एक ओर जहां चारधाम यात्रा को शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता पैदा कर दी है। बीते मंगलवार को राज्य भर में कोरोना के कोरोना के 45 मामले सामने आए, इससे पहले सोमवार को ही प्रदेश भर में कोरोना 30 मामले सामने आए थे। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है। तीन महीनों के भीतर यह सर्वाधिक संक्रमित मरीजों के मिलने का यह रेकार्ड है।
अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश से लाखों लोग उत्तराखंड पहुंचेंगे। लेकिन, यात्रा शुरू होने से पहले ही राज्य में कोरोना मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में यात्रा सीजन पर फिर से कोरोना संक्रमण का क्रूर साया मंडराने लगा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना ने खूब तांडव मचाया था। राज्य में दो सालों में चार लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तो साढ़े सात हजार से अधिक लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 2020 और 2021 की चारधाम यात्रा कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण चल नहीं पाई तो वहीं 2022 में कोरोना संक्रमण की गति में कमी आई तो चारधाम यात्रा करने रेकार्ड यात्री पहुंचे। हालांकि, 2022 में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सरकार ने यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वैक्सिन का सर्टिफिकेट लाना भी अनिवार्य किया था। लेकिन, इस साल यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर कोई खास तैयारी नहीं की गई है। वहीं, भीड़ प्रबंधन को लेकर सरकार ने जो व्यवस्थाएं बनाई थी उस पर चारधाम पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों, पुजारियों ने विरोध जताया है। ऐसे मंे उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी रेकार्ड संख्या में यात्री उमड़ेंगे। लेकिन, उससे पहले ही राज्य में सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
बीते मंगलवार को ही पूरे राज्य भर में 45 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसमें से सर्वाधिक देहरादून में सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को लगभग 350 सैंपलों की जांच की गई है। जबकि 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें देहरादून जिले में 35, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 6, पिथौरागढ़ और यूएस नगर में 1-1 संक्रमित मिले हैं। एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 359 हो गई है। तीन महीने में एक दिन में सबसे अधिक मामले मिले हैं। हालांकि सभी मरीजों की हालत सामान्य है। जो होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required