Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • निगम ने निकाला अपनी आय बढ़ाने का ये रास्ता, क्या आप पर भी पड़ेगा इसका असर ?

निगम ने निकाला अपनी आय बढ़ाने का ये रास्ता, क्या आप पर भी पड़ेगा इसका असर ?

पेन पोइंट, देहरादून : नगर निगम देहरादून ने अपनी इनकम बढ़ाने का रास्ता ढूंढ लिया है। निगम शहर की 129 बस्तियों के 40 हजार भवनों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर चुका है। राजधानी देहरादून की बस्तियों पर हाउस टैक्स लगने से नगर निगम की सालाना इनकम करीब 4 करोड रुपए बढ़ जाएगी।

आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र की बस्तियों से 2017 में 1 साल तक हाउस टैक्स लिया गया था लेकिन वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने इन बस्तियों को अतिक्रमण मानकर हटाने का आदेश जारी किए थे जिससे करीब 40 हजार घरों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई लेकिन अब राहत की बात ये है इन बस्तियों को धामी सरकार ने 3 साल का अध्यादेश लाकर राहत दी है,क्योंकि मलिन बस्तियों द्वारा पिछले लंबे समय से मालिकाना हक की मांग उठाई जा रही थी,,हालांकि तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने इन बस्तियों को बचाने के लिए 3 साल का अध्यादेश लाई थी लेकिन 2021 में इन बस्तियों पर दोबारा संकट खड़ा हो गया था। राजनीतिक जानकारी इसे इसी साल के आखिर तक होने वाले निकाय चुनाव में वोट बैंक को पक्का करने की जुगत के तौर पर देख रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required