Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • एटीएम ठगी करने वालो दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार

एटीएम ठगी करने वालो दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार

पेन पोइंट, कर्णप्रयाग : यहाँ एक महिला का एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एटीएम ठगी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो ठग दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस की इस सफलता पर एसपी चमोली ने ढाई हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

साइबर ठगी को रोकना पुलिस के लिए हर रोज नई चुनौती पैदा कर रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी इस पर लगाम लगना मुश्किल होता जा रहा है। इसे रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं । ताजा मामला कर्णप्रयाग थाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ स्थानीय पुलिस को इसमें एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि गौचर की रहने वाली एक महिला के एटीएम को बदलकर 61 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर मास्टरमाइंडो को चमोली जिले के सोनला से गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने टीम गठित की और दिल्ली के रहने वाले दो एटीएम ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनो एटीएम ठगों के पास से पुलिस ने दो पावर बैंक, दो ब्लूटूथ, और दो जैकेट व महिला के एटीएम से निकाले गए पैसे दूसरे बैंक खाते में 25 हजार रुपये भेजे जाने की रसीद व 4800 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की है । पुलिस ने बताया कि दोनों एटीएम ठगों में से एक सन 2014 में ठगी की घटना में गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी चमोली ने पुलिस टीम को 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required