Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • Delhi Excise Policy: CBI : के सामने आज पेश नहीं होंगे सिसोदिया, बीजेपी बोली- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी

Delhi Excise Policy: CBI : के सामने आज पेश नहीं होंगे सिसोदिया, बीजेपी बोली- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी

PEN POINT, NEW DELHI: Delhi Excise Policy: बीजेपी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब बिक्री नीति लाने में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर एक बार फिर उनसे पूछताछ होनी थी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में रविवार (19

फरवरी) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब सिसोदिया ने सीबीआई (CBI) से समय बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते उनका बजट तैयार करना बहुत जरूरी है। वह फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय जा सकेंगे जब भी उन्हें सीबीआई बुलाएगी। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है।

सिसोदिया ने कहा कि वह 24 घंटे बजट बनाने में व्यस्त रहते हैं। उनकी यही कोशिश है कि फरवरी के अंत तक बजट तैयार हो जाए। वह बजट बनाने के बाद एक्साइज पॅालिसी के हर सवाल का जवाब देंगे। फरवरी के बाद उन्हें कभी भी बुला लिया जाए वह हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के ऑफिसर इस बात को जरूर समझेंगे।

‘एक-एक दिन जरूरी’

उन्होंने कहा कि फरवरी का लास्ट वीक होने के नाते यह समय बहुत जरूरी है। बजट को लेकर बहुत काम बाकी हैं. यह उनके लिए क्रूशियल टाइम है। उनका कहना है कि एक-एक दिन जरूरी है क्योंकि उनके पास फाइनेंस का भी कार्यभार है इसलिए उन्होंने समय बढ़ाने की मांग की है।

बीजेपी ने बजट को बताया बहाना

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने सीबीआई से समय मांगा है। बजट एक बहाना है, असल मकसद सवालों से भागना है। कल तक आप कहते थे घोटाला हुआ ही नहीं, आज की आपकी बॉडी लैंग्वेज थोड़ी घबराई हुई लग रही थी. बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी।

दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब बिक्री नीति लाने में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर एक बार फिर उनसे पूछताछ होनी थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह आज इस मामले में पूछताछ के लिए नहीं जा पाएंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required