Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कुमाऊँ की दो मोटर कंपनियों के बीच हुआ विवाद : रोकी बस उतारी सवारी

कुमाऊँ की दो मोटर कंपनियों के बीच हुआ विवाद : रोकी बस उतारी सवारी

PEN POINT, अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में कुमाऊँ मोटर्स की बस रामनगर से मौलेखाल, मानिला,भिक्यासैंण होते हुए रानीखेत अल्मोड़ा के लिए संचालित किये जाने को लेकर कुमाऊँ मोटर्स और आदर्श मोटर्स मालिकों के बीच विवाद हो गया। आदर्श मोटर मालिकों ने कुमाऊँ मोटर्स की बस को तहसील चौक, सल्ट पर ही रुकवाकर यहाँ से बैरंग रामनगर भेज दिया और बस में बैठी सवारियों को उतारकर आदर्श सहकारी समिति की बस में बैठाकर भेजा गया।

आदर्श मोटर बस मालिकों का कहना था कि उनके पास गिनती का एक ही रूट है जिस पर वो अपनी बसों को संचालित करते हैं इस रूट पर पहले से ही काम कम है सवारियों का हमेशा टोटा रहता है कई बार तो बस मालिकों को तेल के पैसे भी पूरे नहीं आने से नुकसान झेलना पड़ता है, जबकि कुमाऊँ मोटर्स के पास विभिन्न रूट हैं जिनमें रामनगर से पिथौरागढ़, डीडीहाट, अल्मोड़ा, थल, मुंसियारी, हल्द्वानी, नैनीताल, सोमेश्वर, बागेश्वर, द्वाराहाट, व अन्य बहुत से रूट हैं जहाँ उनकी बसें चलती हैं आदर्श मोटर मालिकों का कहना है कि आरटीओ संदीप सैनी के साथ इस विवाद को लेकर हल निकालने के लिए वार्ता रखी गयी है लेकिन बिना वार्ता हुए कुमाऊँ मोटर्स मालिकों ने बस का संचालन किया। विरोध करने वालों में संरक्षक सोबन सिंह बोरा, सचिव नारायण सिंह, बस मालिक कुंदन सिंह, कैलाश रावत, पुनीत सुंद्रियाल, दिनेश रावत, सतपाल सिंह, विपिन रिखाङी, आदि मोटर मालिक मौजूद रहे। यात्रियों को हुई फजीहत- इस पूरे प्रकरण के दौरान यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी बस में बैठी सवारियाँ परेशान होती रहीं यात्रियों ने कहा आपके विवाद से हमें घर जाने में देरी हो रही है हमें बहुत दूर जाना है और हमारा समय बर्बाद हो रहा है, करीब 1 डेढ़ घंटा तक ये ड्रामा चलता रहा, हालांकि बाद में जिस बस में यात्रियों को बिठाया गया उस बस द्वारा कोई अतिरिक्त किराया यात्रियों से नहीं लिया गया ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required