लोकसभा चुनाव के लिए CEO ने पेश किये आंकड़े, जानिए कहां कितने वोटर ?
PEN POINT, DEHRADUN : निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं . वोटरों की संख्या, महिला, पुरुष मतदाताओं का डाटा आयोग ने जारी कर दिया है। इसके अलावा पोलिंग बूथों को लेकर भी जानकारी जारी कर दी गयी है।
उत्तराखण्ड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम ने प्रेस वार्ता कर राज्य में मतदाताओं की संख्या को लेकर जानकारी दी। सीईओ ने बताया कि उत्तराखंड में 18 से 19 आयु वर्ग के 129062 मतदाता हैं। जो पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में 11729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक देहरादून जिले में 15 लाख 30 हजार 939 मतदाता हैं। जबकि रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम एक लाख 94342 मतदाता हैं।
कुल वोटरों की संख्या 82 लाख 43 हजार 423 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 42 लाख 70 हजार 597 है। वहीं महिला मतदाता की संख्या 39 लाख 72 हजार 540 है। उन्होंने बताया राज्य में सबसे ज्यादा मतदाता 30 से 49 आयु वर्ग मैं हैं। दिव्यांग वोटरों की संख्या 69,974 है। इसके साथ ही षणमुगम ने बताया कि 100 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,411 है।
सीईओ ने कहा कि राज्य में अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं, वह अभी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प मौजूद है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, मतदाता बनने की प्रक्रिया चलती रहेगी। जो छूट गए हैं वे मतदाता बनने के लिए बीएलओ, एसडीएम, डीएम कार्यालय या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रांसजेंडर को बैठकों के माध्यम से मतदाता बनने के लिए जागरूक किया जाता है। उनको भी आगे आना चाहिए।