Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा भराड़ीसैण में एक घंटे का मौन उपवास

पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा भराड़ीसैण में एक घंटे का मौन उपवास

PEN POINT, GAIRSAIN : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार के गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर बेहद आहत हैं । रावत शनिवार को गैरसैण पहुंचे यहाँ उन्होंने भराड़ीसैण में विधानसभा परिसर के गेट पर बैठकर एक घंटे का मौन उपवास रखा। इस दौरान पुलिस ने रावत को विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया। रावत के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पूर्व सीएम रावत ने कहा राज्य सरकार ने जब भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र न बुलाने का फैसला किया था और कहा था ठंड है, तो मैंने उस समय अपना निश्चय घोषित किया था कि मैं इस ठंड के दौरान ही भराड़ीसैंण में जाकर 1 घंटे का मौन व्रत रखूंगा, इसलिए आज भराड़ीसैंण में विधानसभा के गेट पर मौन व्रत पर बैठा हूं। पुलिस ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया इसके विरोध में मैं देहरादून विधानसभा के बहार धरना दूंगा।

रावत ने कहा उत्तराखंडियत और भराड़ीसैंण के सवाल पर मेरा यह मौन व्रत राज्य की जनता को समर्पित है। हरीश रावत ने कहा इसके विरोध में देहरादून विधानसभा के बाहर बैठूंगा उपवास पर।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required