Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पूर्व विधायक राजकुमार राज्यसभा सदस्य मनोनीत ???

पूर्व विधायक राजकुमार राज्यसभा सदस्य मनोनीत ???

 सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र वायरल, पुरोला पूर्व विधायक राजकुमार को 2 मार्च को शपथ का निमंत्रण
PEN POINT, DEHRADUN : पुरोला से पूर्व विधायक राजकुमार को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य नामित किया गया है और उन्हें 2 मार्च को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से भारत के अशोक चिन्ह के साथ एक पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बिना किसी हस्ताक्षर के गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि धारीवाली गांव नौगांव निवासी राजकुमार को राष्ट्रपति ने सामाजिक कार्यकर्ता कोटे से राज्यसभा के मनोनीत किया है। राजकुमार को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि 24 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर 2 मार्च को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।'Pen Point
हालांकि, यह पत्र प्रथम दृष्टया केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी फर्जी पत्र लग रहा है। इस संबंध में हमने पूर्व विधायक राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र ने मंगलवार को चर्चाओं का बाजार जरूर गर्म करवा दिया। पूर्व में सहसपुर से भाजपा के विधायक रहने के बाद पुरोला से कांग्रेस के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था। उसके बाद उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में वापसी कर ली।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required