कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, भाजपा नेताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं
PEN POINT, DEHRADUN- लंबे समय से अपने अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे भाजपा नेताओं का आखिरकार इंतजार पूरा होने वाला है। आज देर शाम तक शायद अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे भाजपा नेताओं का इंतजार और मुराद दोनों पूरी हो जाए। लंबे समय समय दायित्व पर टकटकी लगाए नेताओं की मुराद आज भाजपा की बैठक में पूरी हो सकती है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी इस बात पर मुहर लगाने देहरादून आ चुके हैं तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी साफ कर चुके हैं कि 24 फरवरी तक भाजपा के वरिष्ठ व समर्पित नेताओं को दायित्व बांट दिए जाएंगे।
प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के परिषदों, समितियों, आयोगों में करीब 88 से अधिक पद रिक्त है जिन पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ताजपोशी होनी है। सरकार गठन के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही दायित्व बांटकर वरिष्ठ नेताओं को भाजपा की दोबारा प्रचंड जीत के ईनाम से नवाजा जाएगा लेकिन यह इंतजार सालभर लंबा खींच गया। सरकार भी कुछ ही दिनों में दायित्व बंट जाएंगे करते हुए साल भर का समय खींच ले गई। अब बताया जा रहा है कि आज यानि 24 फरवरी को होने वाली बैठक में दायित्व वितरण के पहले चरण पर मोहर लग सकती है तो संभावनाएं ही आज शाम तक ही पहली सूची जारी कर वरिष्ठ नेताओं को काम पर लगा दिया जाएगा। हालांकि, संभावनाएं यह भी बन रही कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अभी और चिंतन करें।
हालांकि, महाराष्ट्र से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की छाप अगर दायित्व वितरण में पड़ी होगी तो हो सकता है राज्य के भाजपा नेताओं को अभी कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि पहले से तैयार सूची में अगर कोश्यारी की सिफारिश को शामिल किया गया तो इसमें कुछ उलटफेर भी करने पड़ सकते हैं।
लेकिन, फिलहाल तो शुक्रवार को ही सालभर से टकटकी लगाए नेताओं को अपनी मुराद पूरी होने की संभावनाएं दिख रही है।
1 Comment
नेताओं के अच्छे दिन भले ही आए हो लेकिन आम आदमी के अच्छे दिन तब तक नहीं आ सकते जब तक नेताओं के द्वारा अपनी नीयत और नीती स्वच्छ ना हो जाए और जनता का शोषण करना यह बंद नहीं करते शिक्षा जैसी क्षेत्र में इनका व्यापार बड़ी तेजी से चल रहा है जिससे वास्तविक पात्र वंचित रहा रहा है जोकि मतदान अब बहुत सोच-समझकर कर करेंगे