Search for:
  • Home/
  • ग्राउंड रिपोर्ट/
  • गोपाल भारद्वाज ने लोहे के रोलर स्केटिंग से 1975 में मसूरी से दिल्ली सफर को किया याद, सरकार पर लगाया आरोप

गोपाल भारद्वाज ने लोहे के रोलर स्केटिंग से 1975 में मसूरी से दिल्ली सफर को किया याद, सरकार पर लगाया आरोप

PEN POINT, MUSSOORIE: 75 साल के मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने 1975 में अपने चार दोस्तों के साथ रोलर स्केटिंग से मसूरी से दिल्ली तक करीब 320 किलोमीटर के सफर पांच दिनों के अंदर तय किया था. वह इस दिन को वह हमेशा कुछ खास लोगों के साथ मनाते है। रविवार को मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर रोलर स्केटिंग कर 1975 में अपने दोस्तो के साथ मसूरी से दिल्ली तक किये गए सफर को याद किया।

'Pen Point

गोपाल भारद्वाज ने बताया कि 1975 में वह अपने चार दोस्त के साथ लोहे से बनी हुई रोलर स्केट्स से मसूरी से दिल्ली करीब 320 किलोमीटर गए थे. वहीं पांचवें दिन दिल्ली पहुंचे थे और वह उनका पहला दिन था जब रोलर स्केट से उन्होंने भारत की राजधानी में पहली बार प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली पहुँचने पर उनका दिल्ली पुलिस और रोलर स्केटिंग फेडरेशन के लोगों ने भव्य स्वागत किया. वहीं कोका कोला कंपनी ने पचास रुपए का चारों  प्रतिभागियों को इनाम दिया. इसके बाद उनका दूरदर्शन में इंटरव्यू हुआ. जो उनके लिए काफी यादगार रहा. उन्होंने कहा कि उस समय पर दूरदर्शन ही एक मात्र टीवी चैनल हुआ  करता था. ऐसे में दूरदर्शन में इंटरव्यू होना हमारे लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात थी.

गोपाल बताते हैं  कि वर्तमान में अत्यंत आधुनिक स्केट्स उपलब्ध हैं, लेकिन बीती 70 के दशक में ऐसी सुविधा नहीं थी. तब खिलाड़ी लोहे के पहिए वाले स्केट्स का इस्तेमाल करते थे. 1975 में मसूरी के पांच युवा स्केटर्स ने मसूरी से दिल्ली तक की 320 किमी की दूरी रोलर स्केटिंग करते हुए तय करने की ठानी. फिगर स्केटिंग में तीन बार के नेशनल चैंपियन रहे मसूरी के अशोक पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में मसूरी के संगारा सिंह, आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा और गोपाल भारद्वाज 14 फरवरी 1975 को मसूरी से दिल्ली की रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकले. उनकी यह यात्रा देहरादून, रुड़की, मुजफ्फरनगर और मेरठ होते हुए 18 फरवरी 1975 को राजधानी दिल्ली पहुंचकर संपन्न हुई थी.

'Pen Point

इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि तब यूरोपीय देशों में ही इस प्रकार के इवेंट हुआ करते थे. एशिया में सड़क से इतनी लंबी दूरी की स्केटिंग की यह पहली यात्रा थी। इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल डॉ. कृष्ण चंद्र स्वयं पांचों स्केटर्स के स्वागत को मौजूद थे. उन दिनों लोहे के पहिये वाले वाले स्केट्स होते थे और हर एक किमी स्केटिंग करने के बाद स्केट्स के पहिए बदलने पड़ते थे. वहीं कई बार उनके और उनके साथियों द्वारा तीन पहिए पर कई किलोमीटर तक यात्रा जारी रखी. भारद्वाज ने बताया कि मसूरी से स्केट्स पर यात्रा शुरू करने के बाद जब हम देहरादून पहुंचे तो राजपुर रोड पर विजय लक्ष्मी पंडित ने खड़े होकर हमारी हौसलाफजाई की थी. इसके बाद ही हम लोग आगे के सफर पर रवाना हुए. पहले दिन देहरादून, दूसरे दिन रुड़की, तीसरे दिन मुजफ्फरनगर और चैथे दिन मेरठ में हम लोगों ने पड़ाव डाला. पांचवें दिन दिल्ली पहुंचने पर हमारा जोरदार स्वागत हुआ.

'Pen Point

गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि इस अभियान से उत्साहित होकर टीम के सदस्यों ने मसूरी से अमृतसर की 490 किमी की दूरी रोलर स्केट्स से तय करने की ठानी. नौ दिसंबर 1975 को मसूरी के दस स्केटर्स सड़क मार्ग से अमृतसर के लिए रवाना हुए और 490 किमी की दूरी तय कर 17 दिसंबर 1975 को अमृतसर पहुंचे. इस टीम में आनंद मिश्रा, जसकिरण सिंह, सूरत सिंह रावत, अजय मार्क, संगारा सिंह, गुरुदर्शन सिंह, गुरचरण सिंह होरा, लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह और मैं स्वयं शामिल था. इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि 1975 में रोलर स्केट्स से यात्रा करने वाले आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा इस दुनिया में नहीं रहे. जबकि संगारा सिंह और वह अभी जीवित हैं. लेकिन आज तक किसी भी स्केटर्स को सरकार की ओर से न तो कोई

सम्मान मिला और न मदद ही. इसी का नतीजा है कि मसूरी में रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी दम तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी में पहाड़ों की रानी मसूरी का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वर्ष 1880 से लेकर वर्ष 1970 तक मसूरी के स्केटिंग रिंक हॉल को एशिया के सबसे पुराने और बड़े स्केटिंग रिंक होने का गौरव हासिल था. 20वीं सदी में वर्ष 1981 से वर्ष 1990 के बीच रोलर स्केटिंग-रोलर हॉकी और मसूरी एक-दूसरे के पूरक हुआ करते थे. इस अवधि में अक्टूबर का महीना मसूरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हुआ करता था. यहां प्रतिवर्ष होने वाली ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में देशभर के जाने-माने स्केटर जुटते थे. इस दौरान लगभग खिलाडी अपनी कलात्मक और स्पीड स्केटिंग के साथ ही रोलर हॉकी को प्रदर्शित करते थे।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required