Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • रोजगार और पेंशन की मांग को लेकर गुरिल्लाओं ने किया प्रदर्शन

रोजगार और पेंशन की मांग को लेकर गुरिल्लाओं ने किया प्रदर्शन

PEN POINT, UTTARKASHI : विभिन्न विभागों में रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर इंडिया एशोसिएशन एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने बड़कोट नगर क्षेत्र में विशाल प्रदर्शन करते हुए तहसील में एसडीएम से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

'Pen Point

तहसील मुख्यालय में एसडीएम से मिले इंडिया एशोसिएशन एसएसबी गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नौकरी, पेंशन व मृतक आश्रितों को रोजगार को लेकर लंबे समय गुरिल्ला आंदोलनरत है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार के आश्वासन के सिवाय अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई गुरिल्ला रोजगार की आस में बूढे़ हो चुके हैं। पूर्व में सरकारों की ओर से कई विभागों में गुरिल्लाओं को नौकरी देने के लिए शासनादेश भी जारी किया गया, लेकिन गुरिल्लाओं को कुछ नहीं मिला।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रबंधन, होमगार्ड, कैंपा योजना, लोनिवि मेट व बेलदार के पदों पर रोजगार देने की मांग की है, जिससे गुरिल्ला भी अपने बच्चों का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें। कहा कि विभिन्न विभागों में गुरिल्लाओं के लिए नौकरी के लिए कोई ठोस नीति तैयार नही की होती है तो उन्हें चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। भले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरिल्लाओं को समायोजित करने की पहल शुरू करने की सूचना के बाद उन्होंने आभार जताया और धन्यवाद पत्र सीएम को भेजा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required