Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

PEN POINT , DEHRADUN : मोदी नाम पर टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। जिसके चलते देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में नजर आ रहे हैं, देहरादून कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बहुत दिनों बाद एक साथ सामने आ कर इस मामले में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यंत्री हरीश रावत का कहना है कि लोकतंत्र आज खतरे में नजर आ रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से सत्ता में बैठे लोग बुरी तरह से हिल गए हैं, इसलिए बेबुनियाद आरोपों के जरिए वे सत्ता का दुरुपयोग कर राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।

राहुल गांधी पर सुनाए गए इस फैसले की कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ी निंदा करते नजर आ रहे हैं, साथ ही कांग्रेस का यह  कहना है भाजपा बिना विपक्ष की सरकार बनाकर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, जिसके चलते कांग्रेस के नेताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required