Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे चालीस घंटों से बंद, लोग पैदल चलने को मजबूर

कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे चालीस घंटों से बंद, लोग पैदल चलने को मजबूर

Pen Point, Dehradun : भारी बारिश के चलते बीते मंगलवार को बंद हुआ कोटद्वार दुगड्डा मार्ग चालीस घंटों के बाद भी नहीं खुल सका है। जिसके चलते इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से पौड़ी जिला मुख्यालय समेत लैंसडौन, सतपूली और जिले के बड़े हिस्से की आबादी की आवाजाही प्रभावित हो रही है। ऐसे हालात के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सरकारी मशीनरी के इस ढीले रवैये के कारण लोग प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं। इस स्थिति के कारण दुग्गड्ा से गुमखाल के बीच सौ से ज्यादा वाहन विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं।

'Pen Point

बताते चलें कि बीते मंगलवार शाम को भारी बारिश के कारण दुगड़ा और कोटद्वार के बीच भारी मूसलाधार बारिश हुई। जिसने रात को विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कोटद्वार और दुगड़डा के बीच बहुत मात्र में सड़कों पर मलबे के ढेर आ गए। जगह जगह सड़क टूटने के कारण सैकड़ों गाडियां और मुसाफिर बीच में फंसे है। इन यात्रियों में बच्चे, बूढ़े, मरीज सहित बहुत संख्या में लोग कोटद्वार से आमसौड़ तक जिसकी दूरी लगभग 8 कि. है आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। कहीं कहीं पर अतिथि इतनी खराब हो रखी है कि जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही हैं। राहत के नाम पर केवल कुछ जेसीबी मशीन लगाई गई हैं जो कि नाकाफी है। कोटद्वार से आनेवाले लोगों का कहना है कि सड़क कही कही पर पूरी टूट चुकी जिसे ठीक होने में एक महीने से भी ज्यादा समय लग सकता है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। यह वही सड़क है जिससे पौड़ी सहित अन्य बहुत स्थानों के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या हेतु आवश्यक और महत्वपूर्ण सामन, सब्जियां, दवाएं आदि सभी भेजी जाती हैं। अब इस सड़क के टूटने के कारण यह आपूर्ति बंद हो जाएगी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन और एनएचए की ओर से कोई भी उचित समाधान योग्य कार्य नही किया जा रहा है । अभी तक दुग्गड़ा की तरफ से एक जेसीबी मशीन लगाई गई है। यह एक मशीन इतनी बड़े कार्य के लिए नाकाफी है।

'Pen Point

उधर, एनएच कोटद्वार के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार ने बताया कि वे खुद साइट पर ही मौजूद हैं, और सड़क को दुरूस्त करने का काम तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक सड़क खेाल दी जाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required