कितने अनूठे हैं उत्तराखंड के लोक उत्सव, तस्वीरों में देखिए
Pen Point : पहाड़ों में ठंड की आहट के साथ ही मेलों और उत्सवों का उल्लास के रंग चढ़ने लगे है। ये रंग इतने अनूठे हैं कि अपनी ओर खींच लेते हैं। जौनसार में महासू का जागड़ा, उत्तरकाशी का सेलकू, टिहरी में सेम मुखेम का मेला, चमोली में नंदा की वार्षिक राजजात, और जाख का मेला, पिथौरागढ़ की हिलजात्रा कुछ ऐसे ही लोक उत्सव हैं- जिन्हें शब्दों से ज्यादा चित्रों के जरिए महसूस किया जा सकता है। ऐसे ही कुछ चित्रों को देख आप अगली बार इन लोक उत्सवों में शामिल होने का मन जरूर बनाएंगे-
Featured Image-Jaimitra Singh Bisht, Kitab Ghar, Almora.