Search for:

अवैध खनन पर कार्रवाई, 18 क्रशर किए सीज

पेन पॉइंट, काशीपुर : प्रदेश में रात के अँधेरे में अवैध खनन का खेल जमकर खेला जा रहा है। खनन माफ़िया बेख़ौफ़ अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन लगातार सार्वजनिक तौर पर जब इनकी ये चोरी सामने आने लगी तो, प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

आज क्षेत्र में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है अवैध खनन,भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों को मिलने पर शासन के निर्देशों के अनुपालन में निदेशक भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग देहरादून की अगुवाई में गठित प्रवर्तन दल ने 24 स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण किया। भरी अनियमितताएं पाए जाने पर करीब 18 को क्रशरों को सीज़ कर दिया गया है।

खनन विभाग के आला अफसर एस एल पैट्रिक, निदेशक राजपाल लेघा और अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म विभाग देहरादून की संयुक्त अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाज़पुर और काशीपुर तहसील क्षेत्र में 16 , जनपद नैनीताल के रामनगर तहसील के 2 स्टोन क्रेशर जिसमें सीसीटीवी कैमरों व मौके स्थल की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के में रात और दिन में अवैध रूप से उप खनिज की ख़रीद की गतिविधियां पाई गयी।

इस औचक निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की इन कमियों को देखते हुए उक्त अट्ठारह स्टोन क्रेशरों को सीज कर उनके ई खनन पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, ताकि उप खनिजों खरीद विक्री न हो सके। यह जानकारी एश्रवरी साह, ज़िला खनन अधिकारी माइंस स्पेक्टर देहरादून ने दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required