Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बजट सत्र में गैरसैंण में गरमाएगी सियासत, दबाव गुट भी दिखाएंगे तेवर !

बजट सत्र में गैरसैंण में गरमाएगी सियासत, दबाव गुट भी दिखाएंगे तेवर !

PEN POINT, देहरादून: सोमवार 13 अप्रैल से गैरसैंण में धामी सरकार का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इस रणनीति को लेकर आज शाम 4 बजे भराड़ीसैंण में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक होनी है। इसी मुद्दों को धार देने के लिए कांग्रेस बैठक में रणनीति बनाएगी। इस वक्त लोक हित के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद अंतिम रूप देने की तैयारी कांग्रेस के अंदर चल रही है। कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी, युवाओं पर लाठीचार्ज, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच, महंगाई, विकास प्राधिकरण का गठन, सर्किल रेट बढ़ाए जाने सहित तमाम मुद्दों को उठाएगी। इसके आलावा कांग्रेस एक बार फिर से विधानसभा में सहकारिता भर्ती घोटाले का मुद्दा उठाने जा रही है। कुल मिला कर इस बार विपक्ष इस सत्र में गैरसैण के विकास के लिए सदन से लेकर सड़क पर हगामा बरपाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसे लेकर कई अंदरूनी मोर्चो पर सरकार फंस सकती है।

गैरसैंण विधानसभा बजट सत्र में सत्ता पक्ष विपक्ष से निपटने के लिए लिए मजबूत ढाल बना रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज भराड़ीसैंण में विधान मंडल दल की बैठक होगी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे। सरकार बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों को भौतरा करने के लिए अपनी कार्ययोजना को सामने रखेगी, जिससे प्रदेश की जनता को नया सन्देश दिया जा सके। सदन में रखे जाने वाले बजट को लेकर वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पहले ही दावा कर चुके हैं कि ये बजट प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।

वहीँ विभिन्न सामाजिक संगठन, कर्चारी संगठन और अन्य सियासी दल भी गैरसैण में सरकार की नाक में दम करने की कोशिशों में दिखाई देंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required