Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • इस IPL मेंआजिंक्य रहाणे की बैटिंग ने हालात और जज्बात दोनों बदल दिए !

इस IPL मेंआजिंक्य रहाणे की बैटिंग ने हालात और जज्बात दोनों बदल दिए !

-199 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर हैं आजिंक्य रहाणे, एक टेस्ट प्लेयर का ऐसा रूप आईपीएल में पहली बार देखने को मिल रहा है, दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में हुए कामयाब
Pen Point(Sports Desk) : इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के खेल जितनी ही अनिश्चित है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है और यही चीज इसे रोमांचक भी बनाती है। यहां तक कि खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बार आईपीएल में ऐसे ही अंदाज के लिए चर्चा हो रही है चेन्नई सुपरकिंग्स के आजिंक्य रहाणे की। दस सालों के आईपीएल करियर में पहली बार रहाणे के नए अवतार ने गदर मचाई हुई है।
मोबाइल पर ड्रीम इलेवन जैसे खेल खेलने वाले भी आजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का जरूरी हिस्सा बनाकर चल रहे हैं। हालांकि जब तक रहाणे मैदान में नहीं उतरे थे तब तक उन्हें कमतर ही आंका जा रहा था। लेकिन रहाणे ने अपनी दमदार बैटिंग से हालात और जज्बात दोनों ही बदल दिये हैं।

इससे पहले रहाणे मुंबई इंडियन्स, दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। बतौर बल्लेबाज रहाणे भारतीय टीम में बी कैटेगरी के खिलाड़ी रहे। टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे, बतौर उपकप्तान भी नेशनल टीम में खेले। लेकिन पिछले कुछ समय से वे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। तब उनका आईपीएल करियर भी डावांडोल चल रहा था। बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और नए खिलाड़ियों के सामने उनके खेल का रंग फीका पड़ चुका था। कुछ समय पहले बीसीसीआई की वार्षिक करार सूची से भी उन्हें बाहर कर दिया गया।

लेकिन बीते आठ अप्रैल को चेन्नई की पीली जर्सी पहन कर उतरे तो एक नया रहाणे नजर आया। मुंबई इंडियन्स के सामने उन्होंने महज 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक दी, क्रिकेट के शौकीन और दर्शकों का इस पारी से हैरान होना लाजिमी था। क्योंकि सीधे बल्ले से रूल बुक क्रिकेट खेलने वाले रहाणे का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं दिखा। उन्होंने छोटे फॉर्मेट के लिए जरूरी लॉफ़टेड, पुल, स्वीप, और स्कूप शॉट बखूबी खेले।

34 साल के हो चुके रहाणे अब भी रूके नहीं हैं और उसी अंदाज में रन बटोर रहे है। गेदबाजों के लिये चुनौती बने रहाणे अब तक पांच मैचों में 209 रन बना चुके हैं। जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में अब तक उनका स्ट्राइक रेट 199 का है जो अब तक के टॉप बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है।

रहाणे के इस प्रदर्शन के साथ ही चेन्नई इस आईपीएल की टॉप टीमों में बनी हुई है। टीम और खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाने की खूबी की भी चर्चा हो रही है।
अब भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की एक बार फिर रहाणे पर नजर पड़ी है और उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई है। उम्मीद है कि अपने अनुभव और निखारे गए हुनर से वे भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required