Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • गर्मी की आमद से पहले ही पौड़ी में बढ़ी पेयजल समस्या

गर्मी की आमद से पहले ही पौड़ी में बढ़ी पेयजल समस्या

PEN POINT, PAURI: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही शहर में पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। यहां अनियमित पेयजल आपूर्ति लोगों की तकलीफ बढ़ा रही है। जिससे स्थानीय लोगो में अब जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है।

'Pen Point

दरअसल शहर में नानघाट और श्रीनगर पेयजल पंपिंग योजना से जलापूर्ति की जाती है। लेकिन दोनो योजनाएं जल संस्थान और बिजली महकमों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही हैं। एक ओर जहां जल संस्थान लीकेज की समस्या से तक नहीं निपट पा रहा है, तो वहीं विधुत विभाग के बार-बार शट डाउन लेने से शहर में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि जिसका खामियाजा पानी उपभोक्ताओं भुगतना पड़ रहा है।

रोज रोज कि पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग यहाँ जल संस्थान का घेराव करने पहुंचे। परेशान लोगो ने बताया कि सर्द मौसम में पेयजल आपूर्ति के जब ये हाल हैं, तो आने वाली गर्मियों में लोगों की प्यास कैसे बुझ पाएगी। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता ने दावा किया है की लीकेज की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। जबकि गर्मी से निपटने के लिए पानी के टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति करवाई जायेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required