Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • आखिर क्यों ? नेताओं और अफसरों की चौखट पर जाते-जाते घिस गयी ग्रामीणों की चप्पलें !

आखिर क्यों ? नेताओं और अफसरों की चौखट पर जाते-जाते घिस गयी ग्रामीणों की चप्पलें !

PEN POINT, RURAKI : रुड़की के भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नागल पलोनी गाँव की साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क दशकों से बदहाली की मार झेल रही है। यहाँ नेता हर चुनाव में वोट माँगने तो खूब आते हैं लेकिन आज तक किसी ने इस सड़क की सुध लेना गवारा नहीं समझा। ग्रामीण अपनी इस समस्या से बरसों से जूझ रहे हैं। लेकिन वोट लेकर जीत के बाद यहाँ के जन प्रतिनिधि इस गाँव को भूल जाते हैं। मगर इस बार गाँव वाले साफ कर चुके हैं कि अब वोट उसे ही मिलेगा जो चुनाव से पहले ही इस सड़क को बनवाएगा। ग्रमीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर सड़क नही बनी, तो लोग सीधा चुनाव बहिष्कार करेंगे। ऐसे में इस बार किसी भी दल को वोट नही दिया जायेगा।

दरअसल पूरा मामला भगवानपुर ब्लॉक व विधानसभा कलियर के नागल गाँव का है जहाँ गाँव के स्थानीय लोग नागल से दरियापुर हकीमपुर को जोड़ने वाली कच्ची सड़क का पक्का निर्माण कराना चाहते हैं। बता दें कि ये गांव का मुख्य मार्ग है, जिसकी पिछले कई सालों से पक्की सड़क बनवाने की ग्रामीण मांग कर रहे है। पर आज तक तक किसी जनप्रतिनिधि के कानो लोगों कि इस मांग पर पर जूं तक नही रेंगी।

'Pen Point

यहाँ तक ग्रामीणों की भगवानपुर ब्लॉक व कलियर विधायक के चककर काटते काटते चप्पल घिस गई, मगर ग्रामीणों की आज तक सुनवाई नही हो पाई। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल इंजन की सरकार मजबूर ग्रामीणों की कोई सुध लेती है या नहीं। हालांकि इस बारे में भगवानपुर एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा से बात की गई। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला अभी आया है संबंधित विभाग को जल्द ही इसको बनवाने को निर्देशित किया जायेगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required