Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बम बम भोले के उद्घोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट

बम बम भोले के उद्घोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट

– सुबह पांच बजे से शुरू हो गई थी कपाट खोलने की प्रक्रिया, 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए कपाट, दस हजार श्रद्धालु बने कपाटोद्घाटन के साक्षी 

PEN POINT, DEHRADUN : केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कपाट खुलने के बाद गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

'Pen Point
केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, गायक रूप कुमार राठौर और सुनाली राठौर की भजन प्रस्तुति दी। सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की।

'Pen Point

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required