जानिये देश के पहले आम चुनाव में पहाड़ की इन चार सीटों पर क्या हुआ था
Pen Point, Dehradun : देश में हुए पहले आम चुनाव में तत्कालीन उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 69 लोकसभा क्षेत्र थे। इन तमाम सीटों की संख्या की शुरुआत पर्वतीय क्षेत्रों से हुई। जिसमें देहरादून लोकसभा सीट से इसका क्रमांक रखा गया। तब देहरादून उत्तर पश्चिमी नाम से यूपी की इस पहले नंबर के लोक सभा क्षेत्र को शुमार किया गया। इसके साथ सहारनपुर जिले के पश्चिमी क्षेत्र को शामिल किया गया था। इस सीट से आईएनसी के उम्मीदवार महावीर त्यागी पहले लोकसभा चुनाव जीतने वाले संसद बने। उन्हें इस चुनाव में 122141 वोट मिले, जो कुल मतदान का लगभग 63.73 प्रतिशत रहा। वहीं दूसरे नंबर पर जेआर गोयल जो बीजेएस के प्रत्याशी थे उन्हें 26472 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर रहे एच दी वनर्जी निर्दलीय प्रत्याशी को 26365 वोटो से संतोष करना पड़ा। वहीं इस सीट पर सोसाइलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिले, उन पर 16677 मतदाता ही अपना भरोसा जाता सके।
इस सीट पर तब कुल मतदाताओं की संख्या 373627 थे। वहीं 191655 मतदाताओं ने मतदान में भागीदारी की। इस चुनाव में इस सीट पर कुल मतदान 51 फीसदी रहा।
गढ़वाल पश्चिम- टिहरी गढ़वाल और बिजनौर जिले का उत्तरी क्षेत्र कुल मतदाताओं की संख्या 373418
थी जबकि कुल 135092 लोगों ने ही वोट डालने की जहमत उठाई। इस चुनाव में महारानी साहिबा कमलेन्दुमति शाह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कड़ी हुई उन्हें कुल 68811 वोट मिले। जो कुल वोटिंग का करीब 50.94 प्रतिशत रहा।
वहीं आईएनसी उम्मीदवार कृष्ण सिंह को 54829 वोट हासिल हुए जो कुल मतदान का 40.59प्रतिशत है। इनके अलावा वहीं श्याम चंद नेगी केएमपीपी के उम्मीदवार थी इन्हें देश के इस पहले चुनाव में 11452 वोट हासिल हुए।
पूर्वी गढ़वाल लोक सभा सीट- जिसमें मुरादाबाद जिले का पूर्वाेत्तर क्षेत्र शामिल था। इस सीट में कुल 347009 जिनमें से 135092 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भक्त दर्शन जो इस क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले आईएनसी के उम्मीदवार थे उन्होंने 65994 मतों के साथ जीत दर्ज की जो कुल पड़े वोटों का करीब 68.37 था। प्रताप सिंह सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार थे उन्हें 20664 मिले और वे दूसरे नंबर पर रहे। वहीं घना नन्द एचएमएस के उम्मीदवार थे इन्हें 6511 वोट मिले। वहीं निर्दलीय उमीदवार सक्लानंद को देश के इस पहले आम चुनाव में 3360 वोटों से संतोष करना पड़ा।
अल्मोड़ा पूर्वाेत्तर सीट- इस चुनाव में देवी दत्त आईएनसी प्रत्याशी थे इन्ह्ने कुल 54964 वोट के साथ चुनाव जीतने में सफल रहे उन्हें कुल मतादान का 54.60ः था। वहीं पूर्णानंद सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी थे जो दूसरे नंबर पर रहे इन्हे कुल 24169 वोट मिले। वहीं गुरु दस निर्दलीय चुनाव लड़े इनको 21534 वोट हासिल हुए। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 373707 थी जिसमें कुल 100667 मतदाताओं ने वोट दिया। जिसका का कुल मतदान प्रतिशत 26.94ः रहा। वहीं नैनीताल-दक्षिण पश्चिमी सीट पर जिसमें बरेली जिले का उत्तरी भाग भी शामिल था पर सीडी पांडेय आईएनसी उम्मीदवार को 74314 वोट हासिल हुआ और वे चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्हें कुल 57.54 वोट मिले।
वहीं दूसरे नम्बर पर रहे दान सिंह जो की सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी थे, उन्हें 54828 वोट प्राप्त हुए
इस सीट पर दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर तब कुल मितदाताओं की संख्या 341976 थी जिसमें 129142 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस लोक सभा सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 37.76 रहा।
Featured Image- Internet