Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप वाहनों पर गिरा मलबा, 4 की मौत

गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप वाहनों पर गिरा मलबा, 4 की मौत

PEN POINT, DEHRADUN : बीते शनिवार से उत्तरकाशी समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के चलते सोमवार रात गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप भूस्खलन हो गया, पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर तीन वाहन दब गए, जिसमें मंगलवार सुबह तक चले बचाव अभियान चार शवों को निकाला गया है, वहीं छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सोमवार रात करीब आठ बजे भारी बारिश के के दौरान गंगनानी के समीप पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में हरियाणा, मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन मलबे की चपेट में आ गए। हालांकि, देर रात तक इस पूरे इलाके में गंगोत्री हाईवे पर जगह जगह हो रहे भूस्खलन के चलते भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार सुबह तक चले खोज एवं बचाव अभियान में चार शवों को मलबे में दबे वाहनों से निकाला गया तो अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की पहचान संबंधी कोई सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई, हालांकि बताया जा रहा है कि सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे जबकि मलबे की चपेट में आने वाले तीन वाहनों में करीब 30 लोग सवार थे जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम लगातार जारी है। मंगलवार को भी भारी बारिश के चलते घटनास्थल से मलबा हटाने और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, भारी बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे पर भी आवाजाही थमी हुई है, भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी और गंगनानी के बीच 15 किमी के हिस्से में करीब दर्जन भर जगहों पर बाधित है। गंगोत्री हाईवे पर इन दिनों कांवड यात्रा के चलते बड़ी संख्या में कांवड़ी गंगोत्री पहुंच रहे हैं ऐसे में गंगोत्री हाईवे पर हो रहे भूस्खलन के चलते कावंडियों को सुरक्षित इलाकों में ठरहने को कहा गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required