Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • Live News – केदारनाथ के पड़ाव में भारी भूस्खलन, कई लोग लापता

Live News – केदारनाथ के पड़ाव में भारी भूस्खलन, कई लोग लापता

– गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका, देर रात भारी बारिश के बाद चट्टान टूटने से हुआ भूस्खलन
PEN POINT, LIVE DESK : केदारनाथ धाम के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 13 से अधिक लोग लापता हो गए हैं वहीं कई दुकानें भी मलबे में दब गई है। एसडीआरएफ और पुलिस देर रात से खोज एंव बचाव कार्य में जुटा है लेकिन बारिश और पहाड़ से गिरते मलबे के चलते खोज एवं बचाव कार्य में रूकावट आ रही है। फिलहाल भूस्खलन की जद में आकर लापता हुए 12 लोगों की पहचान कर ली गई है.
देखें वीडियो –

बीती रात भारी बारिश के दौरान केदारनाथ के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान का एक हिस्सा खिसक गया जिसकी चपेट में आने से कई दुकानें दब गई तथा दुकानों और आवासीय भवनों में सो रहे लोग भी मबले के नीचे दबकर लापता हो गए हैं। मलबे में दबे व मलबे के साथ बहे लोगों की संख्या कितनी है इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। खोज एवं बचाव कार्य में जुटी पुलिस टीम की माने तो मलबे में दबे और लापता लोगों की संख्या 13 से अधिक हो सकती है। बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। सुबह से ही पूरे इलाके में भारी बारिश हो रही है और वहीं मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भूस्खलन की चपेट में आने से हुए नुकसान का अब तक आंकलन नहीं लग सका है।

फिलहाल भूस्खलन की जद में आकर लापता हुए 12 लोगों की पहचान कर ली गई है, एसडीआरएफ व पुलिस की ओर से मलबे में दबकर व भूस्खलन की चपेट में आकर लापता 12 लोगों की पहचान जारी की है –

1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required