Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी के प्रभावशाली नेता रहे पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी के सभी पद छोड़े

कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी के प्रभावशाली नेता रहे पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी के सभी पद छोड़े

Pen Point, Dehradun :  उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों से सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यहाँ  कांग्रेस के युवा नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है .  इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर दी है. बता दें कि मनीष खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी धामी सरकार में स्पीकर हैं.

देहरादून (उत्तराखंड): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पौड़ी लोकसभा सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं और मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्ति का अतीत अथवा अपेक्षा के लिया गया है.

'Pen Point

बता दें कि साल 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के बीजेपी के सबसे प्रभावशाली नेता बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष को पौड़ी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. विगत 5 सालों से लगातार पौड़ी लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते आ रहे हैं. लेकिन अचानक उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देकर कांग्रेस को झटका दे दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी का पार्टी छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है.जिसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी पौड़ी सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. ऐसे में सियासी कयासबाजी का तेजी से उत्तराखंड में दौर शुरू हो गया है.

वहीं कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद मनीष खंडूड़ी के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासी पारा और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले मनीष खंडूड़ी ने पाला क्यों बदला इसको लेकर अभी खुलकर बात सामने नहीं आई है. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मनीष खंडूड़ी पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार मानें जा रहे थे. साथ ही वो इस सीट से दावेदारी भी करते दिखाई दिए थे.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required