Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • संशय में गढ़वाल लोकसभा के मतदाता कौन होगा बीजेपी-कांग्रेस का प्रत्याशी ?

संशय में गढ़वाल लोकसभा के मतदाता कौन होगा बीजेपी-कांग्रेस का प्रत्याशी ?

PEN POINT, DEHRADUN :  गढ़वाल लोकसभा सभा क्षेत्र पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के नैनीताल जनपद तक फैला हुआ है। इस लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटें इन पांच जिलों से ही आती हैं। इन सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक हैं। साल 2014 और  2019 में हुए आम चुनाव में इस लोक सभा सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई। इस बार इस सीट पर अभी तक बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पाई है। पार्टी में कई लोगों के नाम चर्चाओं और दावेदारी में शामिल बताए जा रहे हैं।

इस लोक सभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज और प्रभावशाली नेता बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को प्रत्याशी बनाया था। इससे पहले मनीष कभी सियासत के क्षेत्र में नजर नहीं आए। हालांकि उनके परिवार की गढ़वाल की राजनीति में बेहद पुरानी विरासत रही है। 2019 के चुनाव के बाद वह गढ़वाल की सियासत में खासे सक्रिय रहे हैं। इस बार कांग्रेस की तरफ से गणेश गोदियाल का नाम भी पार्टी में तेजी से चल रहा है। गोदियाल इन दिनों चमोली के दौरे पर भी देखे जा रहे हैं। पार्टी अगले हफ्ते तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बीजेपी को भी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना है। दोनों पार्टियों में रूचि रखने वाले आम मतदाता और कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि आखिर उनकी पसंदीदा पार्टियों के प्रत्याशी होंगे कौन।

पिछले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सहित 9 प्रत्यशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी  के तीरथ सिंह रावत और कांग्रेस के मनीष खंडूरी के बीच ही नजर आया। हालांकि जीत का अंतर उससे पहले हुए चुनाव से अधिक रहा। बीजेपी के मतों में जबरदस्त उछाल देखा गया।

'Pen Point

जिनमें चमोली की बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र भंडारी कांग्रेस, थराली भूपाल राम टम्टा बीजेपी (अरक्षित), कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल बीजेपी, रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा सीट से शिला रानी रावत बीजेपी , रुद्रप्रयाग सीट से भरत सिंह चौधरी बीजेपी, टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा सीट से विनोद कंडारी बीजेपी, नरेन्द्र नगर सीट से सुबोध उनियाल बीजेपी , पौड़ी गढ़वाल सीट से यमकेश्वर से रेनू बिष्ट बीजेपी, पौडी सुरक्षित सीट से राज कुमार पोरी बीजेपी, श्रीनगर सीट से धन सिंह रावत बीजेपी, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज बीजेपी, लैंसडाउन दिलीप सिंह रावत बीजेपी, कोटद्वार सीट से ऋतु खंडूरी भूषण बीजेपी, कुमाऊं के नैनीताल जनपद की रामनगर विधान सभा सीट से दीवान सिंह बिष्ट बीजेपी से विधायक हैं। कुल मिलाकर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की इन 14 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास है।

कांग्रेस पर जीत का दबाव तो है इसके अलावा प्रत्याशी उतारने का दबाव भी ज्यादा है। जबकि बीजेपी के ऊपर प्रत्याशी चयन का दबाव ज्यादा है। क्योंकि वहां चुनाव लड़ने को लेकर दिग्गजों की फेहरिश्त है। जिसका असर हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी के नाम के ऐलान पर भी देखा जाएगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required