Search for:

हर फिक्र को धुंए में उड़ाना बन रहा जानलेवा

– तंबाकू, धूमपान की वजह से भारत में हर साल 13 लाख से ज्यादा लोगों की हो रही है मौत, अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है डेढ़ लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा का भार
PEN POINT, DEHRADUN : धूमपान और तंबाकू की लत देश में हर मिनट दो लोगों की जान ले रहा है। तंबाकू और धूमपान की वजह से होने वाली बीमारियों की वजह से देश में हर साल करीब 13 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आबादी के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश होने जा रहा भारत तंबाकू उपभोग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो देश में तंबाकू के कारण होने वाली बीमारियों के उपचार पर, मौतों से देश की अर्थव्यवस्था को डेढ़ लाख करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हो रहा है।
हर फिक्र को धुएं में उड़ाना देश में हर साल 13 लाख लोगांे की जान ले रहा है। तंबाकू और धूमपान की वजह से होने वाली बीमारियों के चलते हर साल 13 लाख लोगों की मौत हो रही है। यानि कि हर मिनट में जब आप एक सिगरेट खत्म कर रहे होते हैं तो तंबाकू की वजह से होने वाली बीमारियों से तब तक देश में दो लोग दम तोड़ देते हैं।
भारत सरकार की ओर से ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में हर दसवां वयस्क किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का प्रयोग कर रहा है। इस रिपोर्ट में सर्वे के दौरान जो आंकड़े सामने आए वह ज्यादा डरवाने है। सर्वे रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ों की माने तो सिगरेट पीने वाले व्यक्ति हर दिन औसतन 6 सिगरेट पी जाते हैं जबकि बीड़ी पीने वाले हर दिन औसतन 15 बीड़ी पी रहे हैं। दुनिया भर में धूमपान और तंबाकू सेवन से करीब 80 लाख लोगों की मौत हर साल होती है। दुनियाभर में हर साल करीब 13 लाख वे लोग तंबाकू के दुष्प्रभावों से अपनी जान गंवा रहे हैं जो खुद को तंबाकू का उपभोग नहीं करते लेकिन इसके कारण पैदा हुए धुएं का शिकार बन जाते हैं। ये ऐसे निर्दाेष लोग हैं जो स्वयं इन उत्पादों का उपयोग न करने के बावजूद अप्रत्यक्ष रूप से इससे पैदा हुए धुंए में सांस लेने को मजबूर हैं। जिनमें एक तिहाई संख्या मासूम बच्चों की है।
विश्व संगठन की ही माने तो धूमपान और तंबाकू सेवन से सबसे ज्यादा होने वाली बीमारियों में कैंसर सबसे प्रमुख है। तंबाकू से होने वाली मौतांे पर जारी सर्वे रिपोर्ट की माने तो तंबाकू सेवन से होने वाली मौतों में 27 फीसद मौतों का कारण तंबाकू से हुआ कैंसर है।
इसलिए, जिंदगी अनमोल है, धूमपान और तंबाकू सेवन से बचे और दूसरों को भी बचाए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required