Search for:

ऑस्कर में नाटू नाटू की धूम…

PEN POINT : आखिरकार भारत का वर्षों का इन्तजार ख़त्म हुआ। RRR ने इतिहास रच दिया। मनोरंजन की दुनिया से इत्तेफाक रखने वाले फैंस को वो खुश ख़बरी मिल ही गयी, जिसका उन्हें बरसों से इन्तजार था। गोल्डन ग्लोब में छाने के बाद नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अपने नाम कर लिया। इस फिल्म के सुपर-डुपर हिट गाने नाटू.नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है। अवॉर्ड जीतते ही रामचरण, जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली की खुशी देखते ही बन रही थी। दुनिया भर से इस फिल्म के प्रशंसक और सेलेब्स आरआरआर की पूरी टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि ऑस्कर का यह 95वें समारोह है। इस समारोह कि खास वजह यह है कि इस बार रेड कारपेट की 'Pen Pointजगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया । ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5 :30 बजे से भारत में लाइव देखा गया। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस बार इस समरोह को बतौर प्रेजेंटर बनाई गयी हैं।

एम एम कीरावनी ऑस्कर जैसे प्रसिद्ध सम्मान से पहले अपने गाने नाटू.नाटू के लिए दो अन्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मान गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स चॉइस सम्मान जीत चुके हैं। इनमें भी नाटू.नाटू को सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में अवार्ड दिया गया। नाटू नाटू के ऑस्कर जीतने पर दुनियाभर के भारतीयों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर हर क्षेत्र से फिल्म की टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसे पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जीत के रूप में देखा जा रहा है।

PM मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरआरआर कि टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया कि जिस गाने पर पूरे भारत ने डांस किया, वह वास्तव में वैश्विक हो गया है। The song India 🇮🇳 danced to has truly gone global! Congratulations @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire RRR team for winning the Best Original Song at the Oscars for #NaatuNaatu.
के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत जीतने के लिए बधाई।

पीम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा. असाधारण नाटू.नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। उउाममतंअंदप इवेमसलतपबपेज और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required