Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड के छात्रों की आस्ट्रेलिया में ‘नो एंट्री’

उत्तराखंड के छात्रों की आस्ट्रेलिया में ‘नो एंट्री’

– वीजा संबंधी फर्जीवाड़े के बाद उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के छात्र नहीं ले सकेंगे आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में प्रवेश
PEN POINT, DEHRADUN : अगर आप उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के निवासी हैं और आस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आपको आस्ट्रेलिया का कोई भी विश्वविद्यालय प्रवेश नहीं देगा। वीजा संबंधी फर्जीवाड़े के बाद आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों के संगठन ने इस बावत सूचना जारी कर उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के छात्रों पर प्रतिबंध लगाया है। 'Pen Point
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया का दौरा किया था, मीडिया में इस दौरे की खूब चर्चा हुई लेकिन इस दौरे से कुछ दिन पहले ही आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों के समूह ने भारत के पांच राज्यों के छात्रों को प्रवेश देने पर पाबंदी लगा दी। यही नहीं, जिन छात्रों ने आवेदन किया भी है उनके आवेदन भी रद कर दिए गए। आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा व जम्मू कश्मीर के छात्र स्टडी वीजा लेकर आस्ट्रेलिया पहुंचते हैं और अवैध तरीके से काम करने लगते हैं। जबकि, स्टडी वीजा सिर्फ किसी कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ाई की समयावधि तक के लिए मान्य होता है, रोजगार के लिए वीजा नियम अलग हैं। इन राज्यों के छात्रों के वीजा आस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय की ओर से लंबे समय से बड़े पैमाने पर रद किए जा रहे थे। अनुचित तरीके वीजा के लिए आवेदन, कूटरचित दस्तावेजों के जरिए वीजा पाने की जुगत के चलते इन राज्यों के छात्रों, युवाओं के वीजा रद किए जा रहे थे। इसके बाद 19 मई को आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी फेडरेशन ने पत्र जारी कर इन राज्यों के छात्रों को प्रवेश देने पर पाबंदी लगा दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required