Search for:

रैश ड्राइविंग और स्टंट बाजों पर अब होगी FIR

PEN POINT, देहरादून : सडकों पर तेज रफ़्तार बाइक राइडिंग से आम लोगो को खतरा होता देख उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती कराए जा रही है। अगर आपके बच्चे भी इस तरह का खतरनाक शौक रखते हैं तो उन्हें सतर्क कर दीजिए। यूथ में तेज स्पीड बाइक चलाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे बाइक राइडर के वीडियो इस तरह की मिशाल बनते जा रहे हैं। लेकिन जब किसी का शौक किसी और की जान पर भारी पड़ने लग जाए, तो उसे रोकने के लिए कानूनी रास्ते तलाशे जाने जरूरी हो जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड यातायात पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है।

यातायात निदेशालय ने इस दिशा में सख्ती बरतने का रुख तय कर लिया है। पुलिस अब रैश ड्राइविंग पर चालान के बजाय सीधे मुकदमा दर्ज करेगी। इसके बारे में एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कोंडे ने बताया कि रैश ड्राइविंग करने वाले अमूमन यूट्यूबर्स के पास 30 से 40 लाख रुपये की बाइक होती है। कुछ तो ऐसे हैं, जिनके पास एक से अधिक बाइकें हैं। रैश ड्राइविंग करने पर चालान और आईपीसी की धारा-336 में मुकदमा तक दर्ज किया गया, लेकिन इससे उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

ऐसे में पुलिस ने ऐसे बाइकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की एसओपी बनाई है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार, यूट्यूबर सब्सक्राइबर बढ़ाने की चाह में खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। रैश ड्राइविंग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाते हैं, जिनको ढेरों व्यू भी मिलते हैं। लेकिन, अब पुलिस ऐसे चैनलों पर भी नजर रख रही है। कोर्ट को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि ऐसे चैनलों को बंद करवाने के लिए आदेश पारित किया जाए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required