Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पौड़ी : दो घटनाओं में एक बच्ची और एक व्यक्ति गुलदार के हमले में घायल

पौड़ी : दो घटनाओं में एक बच्ची और एक व्यक्ति गुलदार के हमले में घायल

PEN POINT, पौड़ी : दो अलग घटनाओं में दो लोगों को गुलदार ने घायल कर दिया है। बीती शाम रात होते ही पौड़ी शहर के गडोली में एक बच्ची और शहर के नजदीकी गगवाडस्यूं क्षेत्र के तमलाग गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने घायल कर दिया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबर के मुताबिक मंडल मुख्यालय पौड़ी में देर शाम को गुलदार के हमले में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोग जख्मी हो गए। गनीमत रही की दोनों की जान बच गयी और ग्रामीणों के शोर शराबे से गुलदार भाग गया। गडोली गांव में गुलदार ने एक घर के आंगन में घूम रही एक बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गयी। वही गगवाडस्यूं पट्टी के तमलाग गांव के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। वह अपने घर के पास बकरियों को अंदर बंद कर रहा था इस दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गडोली स्थित एक घर में एक 10 वर्षीय बच्ची आरुषि अपने 8 वर्षीय भाई के साथ चौक में खेल रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया, गनीमत यह रही कि पास में घर का पालतू कुत्ता मौजूद था। जोकि गुलदार के बच्ची पर चिपकने पर वह भी गुलदार पर झपट पड़ा। शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला करने पर गुलदार भाग गया। जहां से स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने घायल बालिका को जिला अस्पताल पहुँचाया।

वहीं दूसरी ओर तमलाग गांव में भी घर के चौक में अपनी बकरी को खोल रहे विकास पर गुलदार ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हल्ला मचा गुलदार को भगाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व ग्रामीण घायल को जिला अस्पताल लाए।

मामले में वन विभाग पौडी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है कहा कि वन विभाग की ओर से घायलों को मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है तो वही आवश्यकतानुसार गांव में वन कर्मियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से गस्त भी लगाई जाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required