Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • छात्रों ने परीक्षा केंद्र का विकल्प दिया पौड़ी, एनटीए ने पहुंचाया मेरठ !

छात्रों ने परीक्षा केंद्र का विकल्प दिया पौड़ी, एनटीए ने पहुंचाया मेरठ !

Pen Point, Srinagar : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा के प्रवंधन को लेकर सवालों के घेरे में है। इस परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की सूची ने परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ा दी है। इतना ही नहीं, एक ही दिन में दो विषयों के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र बना दिए गए। जिनकी दूरी व्याहारिक तौर पर किसी के भी गले नहीं उतर रही है। इससे छात्रों में भारी गुस्सा है।
इस लापरवाही से उपजी आम परीक्षार्थी छात्रों की परेशानी को समझा जा सकता है।
छात्र एनटीए की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैैं। छात्रों ने श्रीनगर में गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि सीयूईटी के लिए उन्होंने परीक्षा केन्द्र पौड़ी व देहरादून चयनित किये थे, लेकिन उन्हे परीक्षा सेंटर मेरठ व बरेली दिये जा रहे हैं। जो कि यहां से 300 किमी दूर है। छात्रों का कहना है कि एनटीए ने कई विषयों की प्रवेश परीक्षा एक ही दिन दिन कर दी है, जिसमें सुबह की परीक्षा देहरादून व साम की मेरठ में रखी गई है। छात्रों का कहना है कि यह पहाड़ के युवाओं के साथ एनटीए का भद्दा मजाक है।
एक छात्रा कहती है- मैंने बीएड और एमएसी के लिए आवेदन किया था और पौड़ी और देहरादून सेंटर का विकल्प भरा था। लेकिन मुझे बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए मेरठ सेंटर दिया गया। जबकि एमएससी का सेंटर पौड़ी में है। एक दिन के अंतराल में यह परीक्षाएं हैं, जिससे मजबूरन मुझे एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी।
वहीं एक और छात्रा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसने भी पौड़ी और देहरादून सेंटर का विकल्प दिया था लेकिन उसकी एक परीक्षा के लिए मेरठ सेंटर मिला है और दूसरी परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी तक वेबसाइट पर नहीं डाला गया है, जबकि दो दिन बाद उसकी डेट है।
एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इस मामले में एनटीए से बात करने का भरोसा दिलाया। विश्विद्यालय के वीसी प्रो. आरसी भट्ट ने इसे एनटीए का मिस मैनेजमेंट करार दिया। उनका कहना है कि यह तो एकदम अव्यवहारिक है, भौगोलिक परिस्थितियों सामान्य होने पर भी परीक्षार्थियों को केंद्र दिए जाने चाहिए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required