Search for:

सड़को में गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

PEN POINT, UTTARKASHI : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 और एनएच 123 पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं. चार धाम में यात्रा कपाट बंद है. लिहाजा यात्रियों का ट्रैफिक इन सड़कों में फिलहाल कम है. स्थानीय लोगों को दिन-रात इन रास्तों से गुजरना पड़ता है.

यहाँ सड़कों पर पड़े गड्ढे लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं. युवा संगठन जय हो ग्रुप ने गड्डों को भरते हुए डामरीकरण किये जाने की मांग की जा रही है. इस मामले में एसडीएम को पत्र लिख कर जल्द कार्यवाही न होने पर घेराव व धरना दिए जाने की चेतावनी दी गयी है.

बता दे कि एन एच 94 में पौलगाव से राड़ी टॉप के आगे तक जगह जगह भारी गड्ढे हो रखें हैं. इतना ही नही राना चट्टी और फूल चट्टी के बीच बड़े बड़े गड्ढे आवाजाही में भारी परेशानी पैदा किये हुए हैं. सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य और केंद्र के उच्च अधिकारी एनएच 94 की बदहाल स्तिथि से रूबरू हो चुके हैं. एनएचआईडीसीएल और एनएच विभाग ने डामरीकरण या गड्डों को भरने की जहमत नहीं उठाई. बल्कि हद तो तब हो गयी जब जिम्मेदार विभाग ने यहाँ गड्मिढों में मिट्टी भर कर इतिश्री कर दी.

अब उपजिलाधिकारी बडकोट मुकेश रमोला ने जिम्मेदार एन एच आई डी सी एल और एन एच विभाग को इस बारे में नोटिस भेज कर जबाब तलब किया है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required