Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मसूरी में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बाबी पवार और अन्य की रिहाई की कर रहे मांग

मसूरी में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बाबी पवार और अन्य की रिहाई की कर रहे मांग

PEN POINT, MUSSOORIE: मसूरी में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज और मुकदमा दर्ज कर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार और अन्य लोगों की रिहाई की मांग व लगातार हो रहे पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मसूरी में विभिन्न संगठनों ने शहीद स्थल पर धामी के खिलाफ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मसूरी के शहीद स्थल पर आयोजित धरना प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जब युवा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहा है, तो सरकार उन पर बर्बरता कर पुलिस को हथियार बनाकर इस्तेमाल कर लाठी चार्ज कर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। राज्य सर्कार के ये कृत्य निंदनीय बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने से तो गई परंतु उन पर मुकदमे दर्ज कर उनके फ्यूचर को भी बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए और अभी तक हुए विभिन्न भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच नहीं करवाती तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।

मसूरी कांग्रेस के नेता मेध सिंह कंडारी, मजदूर नेता आरपी बडोनी और छात्र नेता रचित रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य युवाओं का प्रदेश है परंतु दुर्भाग्यवश प्रदेश में युवाओं को ही रोजगार नहीं मिल रहा है। लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। परंतु सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है। वहीं कड़ी मेहनत से पेपरों की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है। परीक्षा से तुरंत पहले पेपर लीक होने की खबरें आने के बाद तैयारी कर रही युवाओ पर बुरा असर पड़ रहा है। अगर यही हालात रहे, तो युवा नौकरी पाने के चक्कर में कहीं गलत दिशा ना अपना लें। निश्चित रूप से इसका खामियाजा उत्तराखंड को भुगतना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पुष्कर सिंह धामी सरकार से वह मांग कर रहे है कि जेल में बंद बेरोजगार संघ के युवाओं को तत्काल रिहा किया जाए। साथ ही उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाये। सरकार पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाये जाने के लिये कार्यवाही करे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required