Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • WPL : पाकिस्‍तान के बाबर आजम से ज्‍यादा महंगी है भारत की स्‍मृति मांधाना

WPL : पाकिस्‍तान के बाबर आजम से ज्‍यादा महंगी है भारत की स्‍मृति मांधाना

PEN POINT, देहरादून : भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्‍याय की शुरुआत होने जा रही है। महिला प्रीमियर लीग के ऑक्‍शन के साथ ही इस अध्‍याय का की पटकथा शुरू हो गई है। खास बात ये हे कि जिस तरह दुनियावी क्रिकेट में भारत की लड़कियों ने अपने खेल से बवाल काटा है, उसका असर इस लीग के ऑक्‍शन में भी देखने को मिला। भारत की महिला क्रिकेटरों को लेकर होड़ मचती दिखी। यही वजह है कि सिर्फ 12 करोड़ बजट वाली इस लीग में टीम इंडिया की स्‍टार बैटर स्‍मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपने साथ कर लिया। वहीं नीली जर्सी वाली ल‍ड़कियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर क्‍लब ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया।

क्रिकेट की इस लीग को लोगों को लंबे समय से इंतजार था। पहले ऑक्‍शन में भारतीय खिलाडि़यों के ऊपर ऐसी धनवर्षा हुई कि कई पुरुष क्रिकेटर भी उनसे पीछे छूट गए। पाकिस्‍तान पुरुष टीम के कप्‍तान बाबर आजम इस वक्‍त दुनिया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों मे शुमार किये जाते हैं। पीएसएल यानी पाकिस्‍तान सुपर लीग में वो पेशावर जाल्‍मी के साथ हैं। जहां उन्‍हें हर सीजन का 1.50 लाख डॉलर मिल रहा है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से 1.50 करोड़ से कम ही है। जबकि भारत में महिला प्रीमियर लीग में स्‍मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स ने प्रति सीजन इसके दुगुनी से ज्‍यादा रकम में लिया है। संभव है कि वह इस टीम की कप्‍तान भी बनें। ऐसे ही दीप्‍ती शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्‍ज, शेफाली वर्मा और हरममनप्रीत ने आईपीएल के कई पुरुष खिलाडि़यों से ज्‍यादा रकम हासिल की है। कुल मिलाकर महिला प्रीमियर लीग में 7 खिलाडि़यों को दो करोड़ या उससे ज्‍यादा दाम मिला है।

बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग में फिलहाल एक टीम का बजट 12 करोड़ रुपए है, तीन करोड़ से अधिक की धनराशि टीम बजट का 30 फीसदी हो जाता हे। यही वजह है कि इस पहली बार में ही महिला क्रिकेटरों पर इतनी अधिक बोली लगना अपने आप में ऐतिहासिक है। भारतीय टीम की खिलाडियों को मौजूदा विश्‍वकप में पाकिस्‍तान पर जीत का फायदा भी मिला है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required