दुर्लभ तस्वीरें : उत्तराखंड के इतिहास से रूबरू कराएंगी यह 7 पुरानी तस्वीरें
यमुनोत्री मंदिर।केदारनाथ मंदिर।जोशीमठ, बदरीनाथ धाम का प्रमुख पड़ाव। आज भू धंसाव की चपेट में से खतरे में जद में आया जोशीमठ 1930 के दशक के दौरान कुछ तरह बसा हुआ था। गढ़वाल की परंपरागत वेशभूषा में एक जोड़ा, यह चित्र 1890 का है।जब पहली बार देखा ग्रामोफोन। देहरादून के जौनसार क्षेत्र में साल 1930 से 40 के मध्य अंग्रेजों ने ग्रामीणों को पहली बार ग्रामोफोन सुनाया था। ग्रामोफोन से संगीत सुनने को जुटे लोग।केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाते श्रद्धालु।गढ़वाल के किसी गांव में एक जश्न के लिए ढोल नगाड़ा बजाते बाजगी समुदाय के लोग।पिथौरागढ़ के धारचूला और नेपाल को जोड़ने वाला रस्सियों के पुल के जरिए काली नदी पार करता व्यक्ति। तब पिथौरागढ़ वाला हिस्सा ब्रिटिश सेना के कब्जे में था।