Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बदरी-केदार धामों की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले, जानिए क्यों ?

बदरी-केदार धामों की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले, जानिए क्यों ?

PEN POINT, GOPESHWAR : उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध बदरी नाथ केदारनाथ धाम की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हुए आईटीबीपी को सौप दी गयी है.  इसके लिए एक-एक प्लाटून तैनात रहेगी जिसमे आईटीबीपी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीर अधिकारियो के साथ करीब कुल 25 सुरक्षा कर्मियों का दस्ता मोजूद रहेगा. दोनों धामों में आइटीबीपी जवानों की एक-एक प्लाटून पहुंच गई हैं।

यह फैसला इस लिए लिए लिया गया क्योंकि बीते बरस केदारनाथ धाम के गर्भ गृह के स्वर्ण मंडित होने और दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत व्यापक स्तर पर चल रहे पुनर्निमाण कार्यों के कारण तमाम लोगों की वहां पर आवाजाही को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. इसे देखते हुए बीकेटीसी प्ररबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। दोनों धामों की विकट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए आईटीबीपी को तैनात किए जाने की मांग की गयी थी।

'Pen Point

इस पर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने शीतकाल में धामों की सुरक्षा आइटीबीपी के जवानों को सौंप दी गयी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required