Search for:
  • Home/
  • क्राइम न्यूज़/
  • टेरर फंडिंग : देहरादून में पत्रकारिता कर जुटा रहा था आतंकियों के लिए धन

टेरर फंडिंग : देहरादून में पत्रकारिता कर जुटा रहा था आतंकियों के लिए धन

– जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरूवार को नौगाम इलाके से आतंकियों को धन मुहैया करवाने के आरोप में एक कथित पत्रकार को किया गिरफ्तार, सात महीने देहरादून में रहकर की थी पत्रकारिता
PEN POINT, DEHRADUN : आतंकियों को धन मुहैया करवाने यानि टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बीती 20 जुलाई को कथित पत्रकार 28 वर्षीय मुजम्मिल जहूर मलिक को नौगाम इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने कुछ समय तक देहरादून के एक निजी टीवी चैनल में भी बतौर पत्रकार काम किया था। जिसके बाद अब देहरादून पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
20 जुलाई को जम्मू कश्मीर पुलिस ने नौगाम इलाके के इंदरगाम पत्तन गांव से 28 वर्षीय मुजम्मिल जहूर मलिक को गिरफ्तार किया था। कश्मीर से संचालित होने वाले ग्रेटर कश्मीर न्यूज पोर्टल के अनुसार मुजम्मिल जहूर महिक ने फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर बैंक खाते खोलकर धन जमा करवाया जिसे वह आतंकी गतिविधियों के लिए मुहैया करवाता था। इस मामले में पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जहूर मलिक टेटर फंडिंग के इस मामले में छठा आरोपी है जिसे पुलिस ने हाल में ही गिरफ्तार किया है। मुजम्मिल जहूर मलिक के बारे में कश्मीर पुलिस ने बताया है कि इसने देहरादून के एक टीवी न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार सात महीने काम किया था उसके बाद वह दिल्ली चला गया। इस बीच वह फर्जी पहचान पत्रों के जरिए बैंक खाते खोलकर अलग अलग जगहों से धन जुटाता रहा जिसे आतंकी गतिविधियों के लिए उपलब्ध करवाया जाता था। मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ ही यूएपीए के साथ ही देशद्रोह के मामले भी दर्ज किए गए हैं।
वहीं, आरोपी के देहरादून कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है। हालांकि, मामले के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिकारिक तौर पर उत्तराखंड पुलिस से जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, माना जा रहा है खुफिया विभाग की टीम उसकी जानकारी जुटाने के लिए देहरादून आ सकती है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required