Search for:

एसआईटी जांच से नाखुश विपक्ष

पेन पॉइंट : 8 जनवरी को हुए लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली देखने को मिली थी जिसका खुलासा एसटीएफ द्वारा किया गया था , वही यदि राज्य सरकार की बात करें तो सरकार भी एसटीएफ की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रही थी. चाहे बात करें UKSSSC की या बाकी परीक्षाओं में हुई धांधली की राज्य सरकार हमेशा से ही एसटीएफ की तारीफ करती नजर आ रही थी, लेकिन लेखपाल और पटवारी परीक्षा में धांधली के खुलासे के बाद इसकी पूरी जांच एसटीएफ से हटाकर एसआईटी को दे दी गई है.

जिस पर विपक्ष पार्टी कांग्रेस अब हमलावर होती हुई नजर आ रही है , कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने एसटीएफ से जांच को हटाकर एसआईटी को सौंपने पर सवाल खड़े किए हैं , गरिमा दसोनी का आरोप है कि जब भी परीक्षा में धांधली के मामले सामने आए तो कांग्रेस द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई लेकिन राज्य सरकार हमेशा ही यह कहती रही कि एसटीएफ बेहतर तरीके से मामले की जांच कर रहा है और हाई कोर्ट भी एसटीएफ की जांच से संतुष्ट है तो फिर अब ऐसा क्या हुआ कि एसटीएफ के पास से इन सभी जांचों को हटाकर एसआईटी को सौंप दिया गया है ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required