तो इस महीने से दून-उत्तरकाशी का सफर हो जाएगा आसान
– देहरादून सुवाखोली उत्तरकाशी मोटर मार्ग में अलसम में बन रहा मोटर पुल अक्टूबर में खोला जाएगा आवाजाही के लिए, फिलहाल कच्चे मार्ग पर हिचकौले खाते हुए करनी पड़ रही है आवाजाही
PEN POINT, DEHRADUN : उत्तरकाशी से देहरादून की आवाजाही करने वाले आम लोगों के लिए इस महीने के आखिर से सफर आसान हो सकेगा। फिलहाल, अलमस में बन रहे मोटर पुल के चलते सुवाखोली नगुण मोटर मार्ग पिछले आठ महीनों से डायवर्ट किया गया है। जिसके चलते दून से उत्तरकाशी तक आवाजाही करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोक निर्माण विभाग ने दावा किया है कि इसी महीने पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा और आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
उत्तरकाशी समेत चिन्यालीसौड़, भवान को देहरादून से जोड़ने वाले नगुण सुवाखोली मोटर मार्ग पर पिछले आठ महीनों से आवाजाही के लिए खूब मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग ने मार्च महीने में इस मोटर मार्ग के अलसम में नए पुल का निर्माण शुरू कर दिया था जिसके लिए उत्तरकाशी से दून जाने वाले वाहनों के थत्यूड़ महाविद्यालय की ओर सड़क मार्ग डायवर्ट कर दिया गया था। थत्युड़ मुख्य मार्ग से उद्यान विभाग कार्यालय के समीप यह कच्चा मार्ग राजकीय महाविद्यालय थत्युड़ होते हुए भवान के समीप मुख्य मोटर मार्ग से मिलता है। इस कच्चे मोटर मार्ग पर रूट डायवर्ट करने के बाद देहरादून से उत्तरकाशी जाने के लिए दस किमी से अधिक का अतिरिक्त सफर तय करने के साथ ही बेहद कच्चे इस मोटर मार्ग पर सफर करना स्थानीय लोगांे को खूब सता रहा है। वहीं, रूट डायवर्ट करने के बाद बीते दिनों ही इस कच्चे मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने पत्थर बिछाने का काम शुरू करवा दिया जिसके बाद इस कच्चे मार्ग पर लंबा जाम लगने के साथ ही वाहनों को भी पत्थरों के बीच निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अलमस पुल का निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग पर सुस्त गति से काम करने का भी आरोप लगता रहा है। वहीं, पुल के निर्माण के शुरू होने के बाद इसके डिजायन में जब खामियां पाई गई तो पुल का डिजायन नए सिरे से तैयार किया गया। डिजायन बदलने के चलते भी इस पुल का काम तेजी गति नहीं पकड़ सका। वहीं, विभाग की माने तो बारिश की वजह से भी पुल का निर्माण कार्य रूका रहा है। हालांकि, इस दौरान उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़ समेत भवान क्षेत्र के ग्रामीणों को हिचकोले खाते हुए लंबे जाम से जूझते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है। पर अब विभाग की माने तो यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योंकि पुल का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है जो अक्टूबर महीने में पूरा हो जाएगा।
वहीं, अब लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत का कहना है कि मार्च से अलमस पुल का निर्माण शुरू किया गया जो जून तक चला, जून मध्य से मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद इस पुल पर सितंबर महीने तक काम करना संभव नहीं था क्योंकि जिस बरसाती नाले पर यह पुल बन रहा है वहां मानसून के दौरान भारी उफान आता है। सितंबर महीने से पुल निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया जो अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े में पूरा हो जाएगा। अधिशासी अभियंता की माने तो अक्टूबर महीने से ही अलमस पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।