पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों की ‘टार्गेट किलिंग’
– पिछले दो महीनों में भारत में आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड चार प्रमुख आतंकियों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार की हत्याएं
PEN POINT, DEHRADUN : पिछले दो महीनों में ही पाकिस्तान के अलग अलग इलाकों में भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार 4 प्रमुख आतंकियों की अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार कर हत्याएं कर दी। पाकिस्तान में रहकर भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले इन आतंकियों की ‘टार्गेट किलिंग‘ पर फिलहाल पाकिस्तान ने खामोशी ओढ़ रखी है। वहीं, आतंकी संगठन भी इन हत्याओं को लेकर भले ही खुले तौर पर कुछ न कह रहे हों लेकिन दबी जुबान में इसे भारत की खुफिया एजेंसियों की ओर से ‘टार्गेट किलिंग (Target Killing)’ बता रही है।
कनाडा और भारत के राजनैतिक रिश्तों में बीते महीनों से तल्खी पसरी हुई है। कनाडा का आरोप है कि भारत ने कनाडा मूल के खलिस्तानी समर्थकों की हत्या करवाई या करवाने की कोशिश की है, हालांकि भारत सरकार ने कनाडा सरकार के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसके चलते दोनों देशों में राजनैतिक संबंध अब तक के सबसे बुरे दौर में है। गौरतलब है कि भारत में खलिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपी खालिस्तानी समर्थकों की कनाडा में बीते वर्षों में कनाडा के अलग अलग शहरों में अज्ञात हमलावरों ने हत्याएं की है। हालांकि, भारत इन हत्याओं में अपना हाथ होने के आरोपों को सिरे से नकारता है।
वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बीते साल भर में ऐसे कई चरमपंथियों की हत्याएं भी कनाडा पैर्टन पर हुई है जो आतंकी भारत के खिलाफ हुए आतंकी हमलों में या तो शामिल थे या फिर इन हमलों के मुख्य साजिशकर्ता थे। इन आतंकियों की हत्या करने वाले भी है अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावर ही बताए जाते हैं। हालांकि, पाकिस्तान इन आतंकियों की हत्याओं को लेकर सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं ले रहा है। तो जिन चरमपंथी संगठनों के इन आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मारा है वह चरमपंथी संगठन भी इन हमलों पर खामोशी ओढ़े हुए हैं।
भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल कई चरमपंथियों की हत्या बीते दो सालों में पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में संदिग्ध हालत में हुई है। पाकिस्तान में हाल में अज्ञात लोगों द्वारा मारे गए आतंकवादी या तो कमांडर्स लश्कर-ए-तैयबा, या हिज़्बुल मुजाहिदीन, अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन या जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।
इसी नवंबर में ही लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन कुख्यात आतंकियों की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वालों में भारत के मोस्ट वांटेंड मौलाना मसूद अजहर के एक क़रीबी और लश्कर-ए-तैयबा में भर्तियां करने वाले प्रमुख आतंकी शामिल है।
हाल ही में देश में प्रकाशित होने वाले एक अंग्रेजी अखबार ने पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों की ‘टारगेट किलिंग’ पर एक लंबी रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2008 में मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद पर साल 2021 में लाहौर में एक जानलेवा हमला हुआ था लेकिन आतंकी सईद इस हमलें बच गया था। पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों की हत्या का सिलसिला भी इस नाकाम हमले के बाद ही शुरू हुआ।
अखबार की रिपोर्ट की माने तो इन हमलों का तरीका लगभग एक सा ही है कि कुछ बाइक सवार हमलावर आते हैं और आतंकियों को गोली मारकर निकल जाते हैं।
इन मोस्ट वाटेंड आतंकियों की हुई है हत्याएं
– इसी नवंबर में मौलाना मसूद अजहर के करीबी और जैश-ए-मोहम्मद के नेता मौलाना रहीमुल्ला तारिक की कराची में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
– इसी नवंबर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्तियां करने वाले अकरम खान की खैबर पख्तूनख्वा स्थित बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
– 2018 में भारतीय सेना के सुंजावन कैंप पर हमले की योजना बनाने वाले ख्वाजा शाहिद मियां मुजाहिद को पांच नवंबर को अज्ञात लोगों ने अगवा कर हत्या कर दी और उसकी लाश को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और कश्मीर की सीमा के पास फेंक दिया।
– बीते अक्टूबर महीने में पाकिस्तान के सियालकोट में साल 2016 में पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माने जाने वाले शाहिद लतीफ की अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।