Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • एम्स ऋषिकेश से टिहरी पहुंचा ड्रोन, सफल रहा परीक्षण !

एम्स ऋषिकेश से टिहरी पहुंचा ड्रोन, सफल रहा परीक्षण !

PEN POINT, NEW TEHRI : राज्य सरकार की पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की अब तक तमाम कोशिशें पूरी तरह कारगर होने में असफल रही हैं। लिहाजा यहाँ स्वास्थ्य की लचर व्यवस्थाएं किसी से छुपी नहीं हैं। यही कारण है कि मरीजों को मजबूरी में मीलों दूरी तय करके छोटे से इलाज के लिए शहरों की तरफ भागना पड़ता है। लेकिन अब लोगों की इसी मुसीबत को कम करने के लिए एम्स अस्पताल ने पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया है। इसके लिए एक परीक्षण किया गया।

इस परीक्षण के दौरान ऋषिकेश एम्स अस्पताल से पहली बार टिहरी के जिला अस्पताल बौराड़ी दवाइयां और सैंपल लेकर एक ड्रोन महज 28 मिनट में पहुंचा। इसके बाद जिला अस्पताल बौराड़ी से सैंपल लेकर ड्रोन ऋषिकेश एम्स वापस पहुंचा है। यह परीक्षण पूरी तरह सफल बताया जा रहा है। सफल परीक्षण के चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में फायदेमंद साबित होगा।

क्योंकि टिहरी जिला चिकित्सालय से ऋषिकेश या देहरादून के लिए मरीज अपने इलाज के लिए जाएं तो 3 घंटे का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन अब ड्रोन के माध्यम से महज 28 मिनट में सैंपल और जरूरी दवाइयां जिला अस्पताल बौराड़ी अब पहुंच सकेंगी। ऐसे ही अन्य दूर दराज इलाकों के लिए भी ये सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required