Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • टिहरी सीट बढ़ रही त्रिकोणीय मुकाबले की तरफ…

टिहरी सीट बढ़ रही त्रिकोणीय मुकाबले की तरफ…

Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा की पांचों सीटों के लिए मतदान होना है। यहां की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह सीट राजशाही सीट के नाम से भी लोकप्रिय है। इस सीट पर तीन बार की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को बीजेपी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर दो बार मसूरी के विधायक रहे जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस सीट पर 26 साल के निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार भी मैदान में हैं। उत्तराखंड क्रांति दल ने बॉबी पंवार को अपना समर्थन दिया है और इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। पेश है एक रिपोर्ट..

टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने मसूरी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदान की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि अब राजशाही से मुक्ति पाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि आजाद भारत में आज भी टिहरी की जनता पर राजशाही हावी है। जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर से जब युवा चार साल बाद घर लौटेगा, तो उसे पेंशन नहीं मिलेगी, आज महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिसका उदाहरण अंकिता भंडारी जैसी बेटियां है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही पर विश्वास करती है, वहीं कांग्रेस सामाजिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक न्याय, राजनैतिक न्याय और युवाओं को रोजगार देने की बात करती है। जोत सिंह गुनसोला ने कहा उन्हें चुनाव प्रचार में केन्द्रीय नेतृत्व का पूरा सहयोग मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा चुनावी जनसभाओं में वह राष्ट्रीय नेताओं की जगह स्थानीय नेताओं को वह ज्यादा महत्व दे रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर नेताओं को लेकर अपनी पार्टी में लेकर जा रहे हैं। यहीं नहीं खरीद-फरोख्त कर नेताओं को लेकर जा रहे हैं। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। देश में बदलाव का अच्छा बातावरण बना हुआ है। राजशाही के खिलाफ जनता दिखाई दे रही है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जनसभा के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में हर दिन घोटाले सामने आया करते थे। कांग्रेसी झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार की बेल है और केंद्र सरकार इस बेल की जड़ें उखाड़ने में जुटी है। भाजपा की जीरो टालरेंस की सरकार के कार्यों से आज विश्वभर में भारत का बढ़ता सम्मान भी राजनीति से प्रेरित कांग्रेसियों को अच्छा नहीं लग रहा। भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर तमाम लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अपने पक्ष में समर्थन और मतदान की अपील की।

 युवाओं के दम पर बॉबी पवार चुनावी मैदान में 3 इस बार इस सीट पर 26 साल के निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार भी खड़े हैं, जिन्हें युवाओं का समर्थन मिल रहा है। बॉबी पंवार बेरोजगारी और पेपर लीक मामलों से चर्चाओं में आए और उसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा। इस चुनाव में बॉबी पंवार बेरोजगारी, अग्निवीर सहित तमाम मुद्दों को लेकर इस सीट पर निर्दलीय खड़े हैं और और देखना है कि बीजेपी और कांग्रेस की होल्ड वाली इस सीट पर वो इस बार प्रत्याशियों को कितनी टक्टर दे पाते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required