मंगलौर उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है
PEN POINT, HARIDWAR : सर्द मौसम में मंगलौर की राजनीति गर्माने लगी है। बसपा के पूर्व चेयरमैन दिलशाद अहमद अपने समर्थकों के साथ मंगलौर के पूर्व विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसे में मंगलौर सीट पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासत ने एक और करवट ली है।
बता दे कि मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम के निधन के बाद मंगलौर में उपचुनाव होना है। वही हाजी सरवत करीम अंसारी के सिपासिलार कहे जाने वाले डॉ शमशाद ने पहले ही हाजी सरवत से किनारा कर लिया है। अब चुनाव करीब आते ही डॉ शमशाद अपने पूर्व चेयरमैन दिलशाद अहमद और तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर भारी संख्या में डॉ शमशाद और काज़ी निज़ामुद्दीन के समर्थक मौजूद रहे। शमशाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद काज़ी निज़ामुद्दीन को उपचुनाव के दौरान बड़ी मजबूती मिलेने की संभावना बढ़ गयी है। इस मौके पर काज़ी ने कहा कि डॉ शमशाद हमारे पुराने साथी हैं और इनके आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। शमशाद ने कहा कि वह अब काज़ी निज़ामुद्दीन के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।