Search for:
  • Home/
  • ग्राउंड रिपोर्ट/
  • जॉलीग्रांट पहुंचे शहीद गौतम और वीरेंद्र के पार्थिव शव, घर गाँव में मचा कोहराम 

जॉलीग्रांट पहुंचे शहीद गौतम और वीरेंद्र के पार्थिव शव, घर गाँव में मचा कोहराम 

PEN POINT, DEHRADUN :  बीते हफ्ते बृहस्पतिवार को जम्मू के पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया था। इन पांच शहीदों में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के दो वीर सपूत शामिल थे। जिनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह थे।

आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखंड के दोनों वीर सपूतों गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर आज सोमवार को देहरादून स्थित जोलीग्रांट एयर पोर्ट लाए गए। दोनों जवानो के पार्थिव शरीर को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद हैलीकॉप्टर से चमोली और कोटद्वार पहुंचाए .

'Pen Point

यहां सेना ने दोनों शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, सीएम धामी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनों के वीर सपूतों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर भेजा गया। घर पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

'Pen Point

बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर बलिदानी हो गए थे। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह थे। पहले बलिदानी के पार्थिव शरीर को दो दिन पहले उत्तराखंड लाया जाना था, लेकिन कई कारणों से नहीं लाया जा सका।

'Pen Point
गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा।

'Pen Point

शहीद गौतम कुमार का शव उनके कोटद्वार स्थित घर ले जाया गया . जहाँ स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों सहित प्रशसन के लोगों का हुजूम अपने वीर सपूत की एक जलक देखने को उमड़ पड़ा.

'Pen Point

'Pen Point

जहाँ उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required