Search for:

तस्वीरों में देखिये सशक्त भू कानून और मूल निवास महारैली की झलकियां

PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 को घोषित करने की मांग को लेकर मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर देहरादून में जन सैलाब उमड़ पडा. लोग प्रदेश के दूर दराज इलाकों से यहाँ पहुंचे थे. पेश हैं इस महारैली की कुछ झलकियां तस्वीरों के जरिये .

'Pen Point

मासूम नन्हीं भी अपने परिवार के साथ राज्य के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई में शामिल होने परेड ग्राउंड पहुँची.

'Pen Point
               मूलनिवास 1950 और भू कानून की मांग को लेकर परेड ग्राउंड से निकली रैली में कुछ इस तरह उमड़ा जनसैलाब
'Pen Point
उत्तराखंडी गीत संगीत को नए आयाम देने वाले श्रीनगर गढ़वाल के पाण्डावाज ग्रुप ने भी की रैली में शिरकत
'Pen Point
अपनी खास गायकी से उत्तराखंडी लोकगीतों को नई लोकप्रियता दिलाने वाली उप्रेती सिस्‍टर्स की मौजूदगी ने रैली मं लोगों को उत्साकहित किया
'Pen Point
मूल निवास के मुद्दे पर युवा आंदोलन में बढ़ चढ़ कर शामिल हुए

'Pen Point

'Pen Point
मूल निवास को लेकर आने वाली पीढ़ी के नौनिहाल कितने संजीदा हैं, ये तस्वीवर उसकी बानगी है
'Pen Point
अंकिता भंडारी को न्यायय की मांग का सवाल भी मूल निवास महारैली में इस तरीके से उठाया गया

'Pen Point

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required