महिलाओं में करवाचौथ का जबर्दस्त क्रेज, सरकार ने दिया छुट्टी का तोहफा
Pen Point, Dehradun : करवाचौथ को लेकर उत्तराखंड में महिलाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ सालों से इस त्यौहार पर बाजार में तेजी आ जाती है। उत्तराखंड में भी बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक करवाचौथ के लिये बाजार सजे हुए हैं। पति की लंबी उम्र की कामना के लिये पत्नियों की घर की सजावट से लेकर खुद के सजने संवरने के काम बीते एक हफ़ते से जारी हैं। मेंहदी रचाने से लेकर मेकअप के सामान की की दुकानों में बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंच रही हैं। महिलाओं के इस उत्साह को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी महिला कार्मिकों को करवाचौथ पर छुट्टी का तोहफा दिया है।
राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद आज बाकयदा अवकाश के आदेश कर दिये गए हैं। राज्य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राईवेट संस्थानों और स्कूल कॉलेजों के साथ ही राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभागों में काम करने वाली महिलाओं को मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व राज्य में करवाचौथ पर किसी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की गई थी। यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने महिलाओं में करवाचौथ के बढ़ते क्रेज को देखते हुए उन्हें छुट्टी देने का फैसला लिया है।
बाजार के लिहाज से देखें तो इस त्यौहार ने बाजार की सुस्ती को एकाएक दूर कर दिया है। नवरात्रों और दशहरे पर भी बाजार में इतनी चहल पहल नजर नहीं आई। राजधानी देहरादून समेत सभी बड़े बाजारों से लेकर पहाड़ के छोटे कस्बों में भी करवाचौथ के सामान, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, पूजा सामग्री, गारमेंट्स और गिफ्ट शॉप में खूब खरीदारी हो रही है।
यहां देखें छुट्टी का आदेश-