Search for:

बीजेपी में शामिल हुए ये नेता…

PEN POINT, DEHRADUN: लोक सभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के पार्टियां बदल कर दूसरे दलों में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार यह शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से शुरू हुई है। आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में सियासत करने वाले नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता लेकर पानी पुरानी पार्टियों को अलविदा कहा दिया है।

इस कड़ी में पौड़ी जिले में पूर्व में कल्जीखाल ब्लॉक और वतमान में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा, देहरादून जिले से चकराता विधानसभा के निर्दलीय और पूर्व प्रत्याशी गजेंद्र जोशी ने भाजपा की सदस्यता ली। महेंद्र राणा कांग्रेस में रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी पिछले पंचायत चुनाव के बाद कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गयी थी। इन नेताओं के साथ इनके कई समर्थक भी आज बीजेपी में शामिल हुए। महेंद्र राणा और गजेंद्र जोशी ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हो कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन नेताओं को बीजेपी प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बता दें कि महेंद्र राणा को कांग्रेस सरकार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के करीबियों में सुमार किया जाता था. 2022 में हुए विधान सभा चुनाव में महेंरा राणा ने यमकेश्वर सीट से टिकट के लिए भरसक प्रयास किये थी. लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाए. उसके बाद लगतार वो बीजेपी के नेताओं के सम्पर्क में बने रहे. अभी हाल ही में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत अपने क्रायक्रम के दौरान राणा के कल्जीखाल स्थित घर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसके अलावा उनके लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के साथ भी नजदीकी बताई जाती है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required