Search for:

सड़क हादसे में बाघ की मौत, एक व्यक्ति घायल

PEN POINT, PANTNAGAR : रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड के पास टांडा जंगल, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में एक बाघ का शव मिला है। बाघ की मौत सड़क हादसे में हुई बताई जा रही है। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गय। जसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आसपास जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बाघ का शव सड़क किनारे पड़ा था, जिसे देखने वालों की वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है।

पूरा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर का बताया जा रहा है फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। फिलहाल बाघ की मौत किस कारण से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है,फिलहाल स्थानीय लोगो द्वारा ये बताया जा रहा है कार की टक्कर में मौत हुई है। हल्द्वानी से लेकर भीमताल, रामनगर में इन दोनों बाघ हो या गुलदार का आतंक लगातार जारी है ऐसे में सड़क किनारे बाघ के शव मिलने से हड़कंप मचा गया है। रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसे में बाघ की मौत, कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया.

रुद्रपुर-हल्द्वानी राेड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत हो गयी। वहीं हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुट गई है। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बताई जा रही है। मामले पर वनाधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया सड़क हादसे में मरा बाघ नर था जिसकी उम्र करीब 14 साल थी, बाघ का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब हो कि जिस लोकेशन पर घटना हुई है यहाँ पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं। इस जगह पर दोनों तरफ जंगल है, जहाँ से जंगली जानवरों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में जंगली जानवरों के सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है। यह घटना शनिवार रात की है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required